पीएफआई संगठन पर एटीएस की कार्रवाई, 500 करोड़ रुपए खातों में आने की चर्चा

Operation Meghchakra - ATSs action on PFI organization, discussion of Rs 500 crore coming into the accounts
पीएफआई संगठन पर एटीएस की कार्रवाई, 500 करोड़ रुपए खातों में आने की चर्चा
ऑपरेशन मेघचक्र पीएफआई संगठन पर एटीएस की कार्रवाई, 500 करोड़ रुपए खातों में आने की चर्चा

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. नये कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत सैलाब नगर, बीबी कॉलोनी सहित अन्य स्थानों एवं जुनी कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत कादर झंडा, जुनी कामठी पुलिस स्टेशन के पास के क्षेत्रों में शनिवार की सुबह 7 बजे से नागपुर एटीएस पथक (आतंकवाद विरोधी दस्ता) पहुंचा। शहर में चर्चा चल रही थी कि पीएफआई संगठन से जुड़े सदस्यों की तलाश की जा रही है। विवादित संगठना पीएफआई मतलब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने पुणे को अपना केंद्र बनाया है। उसी प्रकार एसडीपीआई जालना एवं औरंगाबाद में सदस्य पंजीयन कर रहे हैं। गुप्त सूत्रों से यह अलर्ट किया गया है। पीएफआई एवं एसडीपीआई अत्यंत गुप्त पद्धति से प्लानिंग कर रहे हैं, जिससे संदिग्ध संगठनों का खतरा बना हुआ है। इसलिए एनआईए ने अमरावती के उमेश कोल्हे हत्या प्रकरण में की गई जांच में कुछ अहम खुलासा किया है। एनआईए इस प्रकरण में आरोपियों की जांच में जुटे हुए हैं। ये दोनों संगठन फिलहाल संदिग्ध घटनाओं में शामिल होने को लेकर एनआईए के रडार पर हैं।

ऐसे भेजे जाते हैं रुपए

पीएफआई का तीन लाख का फैमिली अकाउंट होता है। इस खाते में फैमिली मेंटेनेंस के नाम पर कतर, कुवैत, बहरीन एवं सउदी अरेबिया से 500 करोड़ रुपए आए हैं। ऐसा दावा एनआईए के सूत्रों ने किया है। यह रकम मनी ट्रांसफर के माध्यम में अलग-अलग खातों में भेजी गई है। इन खातों में से एक लाख खाते पीएफआई सदस्याें के, बाकी दो लाख खाते उनके रिश्तेदारों एवं परिचित व्यक्तियों के हैं। इस खाते में आए पैसों का उपयोग किस लिए होता है, इसकी जांच एनआईए कर रही है। इसलिए कामठी में पीएफआई संगठन के तार जुड़े होने की गुप्त जानकारी के आधार पर शनिवार को कामठी शहर में आतंकवाद विरोधी दस्ता पथक ने भेंट दी तथा काफी देर तक पूछताछ की। कहा जाता है कि सुबह 7 बजे से आया यह पथक शाम 7 बजे वापस हुआ।

पीएफआई का तीन लाख का फैमिली अकाउंट होता है। इस खाते में फैमिली मेंटेनेंस के नाम पर कतर, कुवैत, बहरीन एवं सउदी अरेबिया से 500 करोड़ रुपए आए हैं। ऐसा दावा एनआईए के सूत्रों ने किया है। यह रकम मनी ट्रांसफर के माध्यम में अलग-अलग खातों में भेजी गई है। इन खातों में से एक लाख खाते पीएफआई सदस्याें के, बाकी दो लाख खाते उनके रिश्तेदारों एवं परिचित व्यक्तियों के हैं। इस खाते में आए पैसों का उपयोग किस लिए होता है, इसकी जांच एनआईए कर रही है। इसलिए कामठी में पीएफआई संगठन के तार जुड़े होने की गुप्त जानकारी के आधार पर शनिवार को कामठी शहर में आतंकवाद विरोधी दस्ता पथक ने भेंट दी तथा काफी देर तक पूछताछ की। कहा जाता है कि सुबह 7 बजे से आया यह पथक शाम 7 बजे वापस हुआ।

 

Created On :   25 Sept 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story