बिजली बिल कलेक्शन  सेंटर के संचालक ने पत्नी के साथ गटका जहर

Operators of electricity bill collection center attempt suicide with his wife
बिजली बिल कलेक्शन  सेंटर के संचालक ने पत्नी के साथ गटका जहर
बिजली बिल कलेक्शन  सेंटर के संचालक ने पत्नी के साथ गटका जहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बिनाकी मंगलवारी क्षेत्र में बिजली बिल कलेक्शन  सेंटर के संचालक ने पत्नी के साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। संचालक का नाम जितेंद्र दुरुगकर और उसकी पत्नी सपना दुरुगकर है।   पता चला है कि जितेंद्र बिजली कलेक्शन  सेंटर चलाता है।

आर्थिक स्थिति बेहद खराब
सूत्रों के अनुसार शांतिनगर  स्थित जैन मंदिर के पास रहने वाले जितेंद्र दुरुगकर ने पत्नी सपना के साथ जहर खा लिया। उसे मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया है। जितेंद्र करीब 25 साल से बिजली बिल कलेक्शन सेंटर चलाता आ रहा है। उसका बिनाकी मंगलवारी जयभोले नगर परिसर में बिजली बिल कलेक्शन सेंटर का कार्यालय है। यहां पर तीन काउंटर हैं। सेंटर पर 7 कर्मचारी कार्यरत हैं।  उसके करीबियों ने बताया कि जितेंद्र को एमएसईडीसीएल कंपनी ने करीब 4 माह से कमीशन के 4 लाख रुपए नहीं दिया था। इससे उसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई थी। वह बच्चों की फीस और कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पा रहा था। इसके चलते दुरुगकर दंपति ने अपने दोनों बच्चों को अलग कमरे में बंद कर जहर खा लिया। 

नहीं पहुंचा बिजली विभाग का कोई कर्मचारी
बच्चों के रोने की आवाज सुनकर जितेंद्र का भाई उसके घर गया। घर का दरवाजा बंद था। आस-पास के लोगों की मदद से जितेंद्र और सपना को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर मेयो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दुरुगकर दंपति की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक घटना को करीब 6 घंटे बीत चुके थे, लेकिन बिजली विभाग का कोई अधिकारी, कर्मचारी मेयो अस्पताल में दुरुगकर दंपति का हाल जानने नहीं पहुंचा। इससे अन्य बिजली बिल कलेक्शन सेंटर के संचालकों में काफी रोष है। नागपुर में  46 बिजली  कलेक्शन सेंटर हैं।  इन सेंटरों के संचालकों को  बिजली विभाग ने  कमीशन नहीं दिया है। उक्त घटना को लेकर नागरिकों में भी काफी रोष है।

Created On :   29 Jan 2020 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story