महाराष्ट्र को नई ऊंचाई पर ले जाएगा बजट, विपक्ष ने कहा - गाजर-हलवा है फडणवीस का बजट

Opposition said - Fadnaviss budget is carrot-halwa
महाराष्ट्र को नई ऊंचाई पर ले जाएगा बजट, विपक्ष ने कहा - गाजर-हलवा है फडणवीस का बजट
बजट प्रतिक्रिया महाराष्ट्र को नई ऊंचाई पर ले जाएगा बजट, विपक्ष ने कहा - गाजर-हलवा है फडणवीस का बजट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बजट महाराष्ट्र को देश में नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। यह पिछले दस वर्षों में सबसे अच्छा बजट है, जो गरीबों किसानों, महिलाओं को न्याय देता और उद्योग धंधों के बुनियादों ढांचों को बढ़ावा देता है। बजट पिछले ढाई साल से राज्य की प्रगति में आ रही बाधा को दूर करेगा  और निश्चित रूप से राज्य को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
-एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री 

प्रगति का मार्ग सुनिश्चित करने वाला बजट

पंचामृत सूत्र के अनुसार प्रस्तुत बजट आम जनता के विकास और महाराष्ट्र की प्रगति का मार्ग सुनिश्चित करने वाला है। बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं, कर्मचारियों उद्योगपतियों सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 
-    सुधीर मुनगंटीवार, वन मंत्री

पंचामृत के नाम पर धोखा 

पंचामृत का नाम देकर बजट में महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा किया है। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की गई है। महंगाई चरम पर होने के बाद भी बजट में आम आदमी को कोई राहत नहीं दी गई। महाराष्ट्र के किसान, नौजवान, महिलाएं, मध्यम वर्ग के लोग बड़ी उम्मीद से देख रहे थे, लेकिन बजट में कोई रचनात्मक कदम नजर नहीं आया।
- बाला साहेब थोराट, 

कांग्रेस विधायक  दल के नेता

घोषणाओं की बरसात
शिंदे-फडणवीस सरकार का यह बजट सिर्फ घोषणाओं की बरसात है। 6.8 प्रतिशत विकास दर से एक ट्रिलियन अर्थव्यवथा की कल्पना दिन में सपने देखने जैसा है। बजट में की गई घोषणाएं केवल कागजों पर रहेंगी, किसानों को इसका लाभ मिलेगा इसकी उम्मीद नहीं है। किसानों काे नुकसान भरपाई के लिए बजट में एक भी शब्द नहीं बोला गया।
-    नाना पटोले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

गाजर-हलवा है फडणवीस का बजट

दो शब्दों में कहे तो देवेंद्र फडणवीस का यह बजट "गाजर हलवा' है।  राज्य सरकार हर तरह से विफल है। मैंने बेमौसम बारिश से प्रभावित एक-दो किसानों से बात की तो पता चला कि अभी तक पंचनामा करने के लिए कोई उनके पास नहीं गया है। बड़ा सवाल यह है कि बजट में की गई घोषणाओं को कैसे लागू की जाएगी? किसानों को गारंटीशुदा कीमत कैसे मिलेगी, इसे लेकर बजट में कुछ स्पष्ट नहीं है। बजट में आज बार-बार नरेंद्र मोदी के नाम का जिक्र किया गया। यह बजट समाज के सभी वर्गों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का प्रयास है।
उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री 
----------------
पंचामृत पर आधारित बजट किसानों के लिए हितकारी है। केंद्र के अलावा अब राज्य सरकार से भी किसानों को सालाना 6 हजार रुपए मिलेंगे। इससे महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। टैक्स के लिए एमनेस्टी स्कीम राज्य के लघु मध्यम विभाग के करीब 80 फीसदी व्यापारियों को बड़ी राहत देगा। पच्चीस हजार मासिक पाने वाली महिलाओं के लिए प्रोफेशनल टैक्स की माफी एक बड़ी आबादी के राहत के साथ निजी क्षेत्रों में उनके रोजगार को बढ़ाएगी।
-पंकज गांधी, अर्थशास्त्री
-------------
अर्थव्यवस्था को गति देने वाला
बजट में व्यावसायियों उद्योग, पर्यटन, के साथ ही महिलाओं और किसानों के लिए भी विशेष योजनाओं की घोषणा हुई है। पंचामृत के लक्ष्य के आधार पर पेश किया गया यह बजट अर्थव्यवस्था को गति देने वाला है। महाराष्ट्र में किसानों को सिर्फ एक रुपए में फसल बीमा मिलेगी, महिलाओं को एसटी यात्रा पर पचास प्रतिशत की छूट देने का फैसला सराहनीय है।
- ललित गांधी, अध्यक्ष, महाराष्ट्र चेंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर
--------
सराहनीय और स्वागत योग्य पहल
बजट की सबसे अच्छी बात महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया जाना है। जो सराहनीय और स्वागत योग्य पहल है। 
राजीव सिंघल, ट्रस्टीः भारत मर्चेंट चेंबर

Created On :   9 March 2023 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story