नागरिकता बिल का विरोध - पत्थरबाजों की सूची में कई नेताओं के नाम

Opposition to the citizenship bill - names of many leaders in the list of stone-pelters
नागरिकता बिल का विरोध - पत्थरबाजों की सूची में कई नेताओं के नाम
नागरिकता बिल का विरोध - पत्थरबाजों की सूची में कई नेताओं के नाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कैब और एनआरसी के मुद्दे पर शुक्रवार को गोहलपुर क्षेत्र में मचे बवाल के बाद पुलिस को चौतरफा घेरकर पत्थरबाजी की गई थी। इस घटना के बाद चार थाना क्षेत्रों गोहलपुर, अधारताल, हनुमानताल व कोतवाली में कफ्र्यू लगा दिया गया था। इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने पत्थरबाजों की पहचान की है और करीब 76 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।  वहीं 7 सौ से 8 सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि एनआरसी के मुद्दे को लेकर रद्दी चौकी में भीड़ द्वारा प्रदर्शन करते हुए जमकर उत्पात मचाया गया था। प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने पुलिस ने जब हल्का बल प्रयोग किया, तो चारों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई थी और फिर इस तरह की घटना पूरे क्षेत्र में फैल गई थी। लोगोंं की भीड़ जहाँ भी वर्दीधारियों को देखती, पत्थर बरसाना शुरू कर देती थी। पत्थरबाजी की इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिस अधिकारी, कर्मचारी घायल हुए थे और दर्जनों वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई थी। इसमें सरकारी वाहन भी शामिल थे। वहीं कई वर्दीधारियों को अपनी जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद लेनी पड़ी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने पत्थरबाजों की तलाश करते हुए 76 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से करीब 35 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 
 

Created On :   25 Dec 2019 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story