पुलिस की पिटाई से मृत बंशी कुशवाहा की मृत्यु की मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश

Order of magistrate inquiry into death of Banshi Kushwaha, beaten by police
पुलिस की पिटाई से मृत बंशी कुशवाहा की मृत्यु की मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश
पुलिस की पिटाई से मृत बंशी कुशवाहा की मृत्यु की मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। थाना गोराबाजार क्षेत्र अंतर्गत निवासी कृषक बंशी कुशवाहा की सोमवार की प्रात: मृत्यु होने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दिए हैं। जाँच एसडीएम मनीषा वास्कले द्वारा की जाएगी। कलेक्टर ने मृतक बंशी कुशवाहा की पत्नी पूजा कुशवाहा को 50 हजार रुपए की सहायता रेडक्रॉस के माध्यम से प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि मृतक बंशी कुशवाहा को रविवार की दोपहर स्वास्थ्य खराब होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।  थाना गोराबाजार में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक आलोक सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश पटारिया, आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक गुड््डू सिंह, आरक्षक बृजेश और आरक्षक आशुतोष पर मृतक बंशी कुशवाहा के साथ 16 अप्रैल की रात्रि कथित मारपीट का आरोप है। इन अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया गया है।
 

Created On :   21 April 2020 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story