- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुध निर्माणियों में 21 अप्रैल से...
आयुध निर्माणियों में 21 अप्रैल से काम शुरू होने की संभावना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए यह संभावना बन रही है कि यदि संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ी तो फिर 21 अप्रैल से आयुध निर्माणियों में काम शुरू हो सकता है लेकिन इसके लिए 20 अप्रैल तक की स्थिति देखना जरूरी है। यदि जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ती है और यदि कुछ क्षेत्रों में लगा पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति में सुधार होता है तो आयुध निर्माणियों में कुछ सेक्शनों में काम शुरू किया जा सकता है। इस मामले में सभी आयुध निर्माणियों में कार्य शुरू कर दिया गया है। आयुध निर्माणी खमरिया में तो महाप्रबंधक ने यूनियन एसोसिएशनों को शुक्रवार को बैठक में बुलाया है ताकि आगे की परिस्थितियों में काम के सिलसिले में निर्णय लिया जा सके। अब इस मामले में समस्या उन कर्मचारियों की आ रही है जो कि लॉक डाउन में अपने अपने घर चले गए हैं। इसके साथ ही सराफा आदि क्षेत्रों मेें रहने वाले कर्मचारियों के लिए भी रोज निर्माणी आने-जाने में समस्या होगी। जहाँ तक सोशल डिस्टेंसिंग का सवाल है तो खमरिया फैक्ट्री में जहाँ बम फिलिंग का काम चेन के रूप में होगा है वहाँ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना कैसे संभव हो पाएगा। लगभग यही स्थिति व्हीकल फैक्ट्री के साथ गन कैरिज फैक्टरी और जीआईएफ की है। यहाँ पर भी पिछले सत्र का काम अभी भी लटका हुआ है।
Created On :   17 April 2020 3:19 PM IST