सौगंध लेकर आयुध कर्मी बोले हम नहीं होने देंगे निगमीकरण

Ordnance personnel said with the help of Saugandh, we will not allow incorporation
सौगंध लेकर आयुध कर्मी बोले हम नहीं होने देंगे निगमीकरण
सौगंध लेकर आयुध कर्मी बोले हम नहीं होने देंगे निगमीकरण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सुरक्षा संस्थानों के हजारों कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए निगमीकरण के खिलाफ सौगंध ली। उनका कहना रहा कि किसी भी सूरत में निगमीकरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुध निर्माणी खमरिया, वाहन निर्माणी जीसीएफ में शाम के वक्त कर्मचारियों की भीड़ लग गई और सौगंध लेने के बाद जमकर नारेबाजी भी हुई।  
तीनों महासंघ एआईडीईएफ, आईएनडीडब्ल्यूएफ एवं बीपीएमएस के आह्वान पर फैक्ट्रियों के हर एक कर्मचारी से शपथ पत्र भरवाया गया। शाम होते ही गेट के बाहर कर्मचारियों को आयुध निर्माणी के निगमीकरण के खिलाफ एवं उसको बचाने के लिए अंतिम स्थिति तक लडऩे की शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ नेता रामप्रवेश, अरुण दुबे, राकेश शर्मा, राजेंद्र चडारिया, प्रेमलाल सेन, रूपेश पाठक, अर्नब दासगुप्ता, दीपक सैनी, विजय भावे, संतोष सोनी, नीतेश सिंह, केएस राणा, नितिन चाकर, अजय विश्वकर्मा, मनोज तिवारी, प्यारेलाल दिवाकर, जगत सिंह, मिठाई लाल रजक, रोहित यादव अपने-अपने मोर्चे पर डटे रहे। 
 

Created On :   3 March 2021 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story