जैविक खाद्य कंपनी ने दुकानदार से की लाखों की धोखाधड़ी

Organic food company cheated shopkeeper of lakhs
जैविक खाद्य कंपनी ने दुकानदार से की लाखों की धोखाधड़ी
पन्ना जैविक खाद्य कंपनी ने दुकानदार से की लाखों की धोखाधड़ी

 डिजिटल डेस्क,  पन्ना। बेरोजगार युवक को सब्जबाग दिखाकर जैविक खाद व कीटनाशक से जुड़ी इंदौर की एक कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने की शिकायत युवक ने जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा की है। लाखों रुपए की ठगी का शिकार हुए युवक ने पुलिस से मदद करने की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन्द्रा निवासी कामेश्वर पिता करोड़ी लाल गुप्ता ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि जून 2021 में पन्ना जिले के ही बराछ गांव का शांतनु यादव व उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी अभिषेक सिंह ने इंदौर की एक कंपनी श्री सिद्धि विनायक एग्रो प्रायवेट लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों के रूप में मुलाकात की। जिसमें कामेश्वर गेडा कंपनी की विभिन्न नियम व शर्तों के आधार पर कंपनी के खाते में 80000 जबकि शांतनु व अभिषेक को नगद 171000 रुपए दिए गए। कंपनी के अनुबंध के मुताबिक जैविक खाद की बिक्री करने पर कंपनी ने कई प्रकार के मासिक लाभ देने की बात कही थी पर कंपनी द्वारा पहले माह से ही उपरोक्त लिखित शर्तों का पालन नहीं किया गया। यही नहीं कंपनी ने अपने नियम व शर्तों में यह भी लिखकर दिया था कि माल की बिक्री ना होने पर पूरा माल वापिस लेकर एक माह में ढाई लाख रुपए लौटा दिए जाएंगे पर लगभग नौं महीने बीत जाने के बाद भी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है। पीडित कामेश्वर गेडा ने अपनी आपबीती स्थानीय पुलिस चौकी सहित थाने में भी सुनाई पर स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। जिससे परेशान होकर पीडित ने एसपी से मदद हेतु  गुहार लगाई है। 

Created On :   1 April 2022 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story