सामाजिक एकता महापरिसंघ की विशेष संगोष्ठी का आयोजन

Organized a special seminar of the Federation of Social Integration
सामाजिक एकता महापरिसंघ की विशेष संगोष्ठी का आयोजन
पन्ना सामाजिक एकता महापरिसंघ की विशेष संगोष्ठी का आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। संत रविदास सामाजिक एकता महापरिसंघ के तत्वाधान में १६ जनवरी को अमानगंज तहसील के पण्डवन उडला में विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास सामाजिक एकता महापरिसंघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक फुंदर चौधरी के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संगोष्ठी में तीन प्रस्ताव पारित हुए जिनमें पण्डवन संगम में संत रविदास घाट निर्माण, धर्मशाला व संत रविदास मंदिर निर्माण शामिल है। प्रस्तुत किये गए प्रस्ताव का उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया। संगोष्ठी में संस्थापक एवं संचालक इंजीनियर जे.एल. सिद्धार्थ, राम मिलन चौधरी, काशी प्रसाद अहिरवार, मन्नू लाल चौधरी, वीरेन्द्र अहिरवार, आर.डी. चौधरी, रामकिशोर वर्मा, दरबारी, लखन, फोईलाल, शालिगराम अहिरवार, सुश्री संगीता चौधरी, श्रीमती संजू विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश एवं रामसेवक ने किया।

Created On :   19 Jan 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story