- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधिक सहायता एवं स्वास्थ्य परीक्षण...
विधिक सहायता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा शनिवार को जिला जेल पन्ना में बंदियों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर लगाया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। प्राधिकरण के सचिव विकास भटेले ने नि:शुल्क विधिक सहायता, सलाह और बंदियों के हित में कानूनी विषयों के बारे में जानकारी प्रदान कर अधिवक्ताओं से संबंधित मामलों के लिए निरंतर संपर्क की सलाह दी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कमलेश कुमार सोनी ने शिविर के दौरान बंदियों को कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से परीक्षण कराने और नि:संकोच अपनी बीमारियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से साझा करने की समझाइस दी। मेडिकल टीम द्वारा पुरूष और महिला बंदियों का पृथक-पृथक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित स्वास्थ्य सलाह और बीमारी के निदान के लिए जरूरी दवाएं नि:शुल्क वितरित की गईं। उप अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने बंदियों से शिविर के माध्यम से लाभ उठाने की अपील करते हुए जेल व्यवस्थाओं और बंदियों के विधिक समस्याओं की जानकारी से अवगत कराया।
Created On :   28 March 2022 11:51 AM IST