- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य...
दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 एवं 30 मई को
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विद्या सागर उपाध्याय के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन 29 एवं 30 मई दिन रविवार एवं सोमवार को जिला चिकित्सालय पन्ना में किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों की समीक्षा आज जिला चिकित्सालय पन्ना में सिविल सर्जन डॉक्टर एल.के. तिवारी, सीएमएचओ डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.पी. आर्या एवं सभी कार्यक्रम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु सिविल सर्जन डॉक्टर एल.के. तिवारी के द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज भोपाल, जबलपुर, छतरपुर एवं सतना आदि विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम उपस्थित रहेगी। जिनके माध्यम से गंभीर बीमारी वाले मरीजों को निशुल्क जांच, उपचार व दवाइयां आदि व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त स्वास्थ्य मेले में विकलांग बोर्ड द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा साथ ही स्वास्थ्य कार्ड एवं आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाये जायेंगे। समस्त पात्र हितग्राहियों से अपना आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लाने को कहा गया है। स्वास्थ्य मेला में वरिष्ठ योग्य चिकित्सक सेवाएं देंगे जिनके माध्यम से गंभीर बीमारियां जैसे हृदय रोग, चर्म रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, अस्थमा, जन्मजात विकृति, हाई रिस्क गर्भवती माताएं, टीवी, मलेरिया, फाइलेरिया, लेप्रोसीए कटे-फटे ओंठ आदि के विषय विशेषज्ञ भी स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहेंगे। सीएमएचओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि उक्त दो दिवसीय मेले में विभिन्न तरह के चिकित्सक काउंटर बनाए जाएंगे एवं किसी भी हितग्राही को कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई जा रही है जिससे सभी चिकित्सा सुविधा आने वाले हितग्राहियों को आसानी से उपलब्ध हो। मेले से संबंधित तैयारियों में स्टोर प्रभारी राजेश चौराहा, राजेश तिवारी, प्रकाश आठ्या, डीसीएम दीपक सिंह राजपूतए आदि उपस्थित रहे।
Created On :   28 May 2022 3:23 PM IST