दो दिवसीय बकरी पालन कार्यशाला का आयोजन

Organized two day goat rearing workshop
दो दिवसीय बकरी पालन कार्यशाला का आयोजन
पन्ना दो दिवसीय बकरी पालन कार्यशाला का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ के स्थानीय शकुंतलम गार्डन में दो दिवसीय बकरी पालन कार्यशाला का आयोजन प्रदान संस्था अजयगढ़ के तत्वधान में किया गया। जिसमें राजनगर छतरपुर के सफल बकरी पालन कृषक अजयगढ़ क्षेत्र के बकरी पालकों को बकरी पालन व्यवसाय से संबंधित बारीकियां समझाने के लिए कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला के दौरान टीम कोऑर्डिनेटर कुंदन, दीपक, गर्जन द्वारा बकरी पालकों एवं कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया और इस व्यवसाय में सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में जानकारी दी गई जिससे क्षेत्र कृषक एवं मजदूर वर्ग के लोग बकरी पालन से अपनी आय बढ़ा सकें साथ ही कार्यशाला में शामिल हुए हितग्राहियों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जिसमें काफी संख्या में कृषक और बकरी पालक शामिल हुए।


 

Created On :   28 April 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story