आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Organized two-day training of Anganwadi workers
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
पन्ना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। समावेश संस्था पन्ना द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना व पॉल हमलीन फांउउेशन के सहयोग से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का शाला पूर्व गतिविधि एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में पन्ना ग्रामीण परियोजना से 29 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। समावेश संंस्था इन आंगनबाडी केन्द्रों को सशक्त, समुदाय की भागीदारी बढाने व कार्यकर्ताओं की क्षमता वृद्धि को लेकर पिछले 4 वर्षो से काम कर रही हैं। इस दौरान शिक्षाविद व मनोवैज्ञानिक के अनुसार बच्चों के संपूर्ण विकास को लेकर विस्तार से बातचीत की गई। जिसमें बच्चे का 80 प्रतिशत विकास ३ से 6 वर्ष की उम्र में हो जाता है तथा इस बात को ध्यान में रखते हुए आंगनबाडी में बच्चों के कौन-कौन से विकास होना चाहिये जैसे शारीरिक विकास, सामाजिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, भाषा और संचार, भावनात्मक विकास, रचनात्मक विकास एवं सौंदर्य विकास इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों के सर्वांगीण विकास अवधारणा के अनुसार अलग-अलग तरह की गतिविधियां की गई थीं। जिसमें समावेश संस्था द्वारा निर्मित भाषा एवं गणित की शैक्षणिक सामग्री जैसे डिब्बे में मजा किट, मोतियों की माला, इनके उपयोग को लेकर प्रस्तुतिकरण किया गया। आंगनबाडी केन्द्र की मूल आवश्यकता की सामग्री दस्तावेज रखरखाव हेतु पेटी बक्सा, चटाई, छ: कवितओं का सेट एवं अन्य स्टेशनरी 29 आंगनबाडियों को प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह राजपूत, सेक्टर सुपवाइजर श्रीमति नीलम द्विवेदी साथ ही संमावेश संस्था से वरिष्ठ प्रशिक्षक धुलेश्वर रोत भोपाल, पन्ना सेंटर समन्वयक वीरम चौहान, शालिगराम योगी, परमेश्वरी दयाल, वीर सिंह यादव, सुमन कोरी, रामसेवक वर्मन, सीमा यादव आदि संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।   

Created On :   15 Feb 2022 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story