मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन

Organizing Alcohol Prohibition Resolution Day
मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन
पन्ना मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय भोपाल म.प्र. के निर्देशानुसार जन जागरण एवं समाज उत्थान परिषद् द्वारा संचालित जागृति नशा मुक्ति केन्द्र पन्ना में मद्य निषेध शपथ ग्रहण एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बापूजी के समक्ष दीप प्रज्जवलन व मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। उपस्थित समस्त जनों को मद्य निषेध शपथ दिलाकर नशा मुक्ति हेतु संकल्प पत्र भरवाए गए। बापू जी का सपना नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु, जनजागरूकता व रैली के माध्यम से साकार करने का संकल्प लिया गया। संकल्प दिवस कार्यक्रम मे नशा मुक्ति केन्द्र की समन्वयक मेघा शर्मा, काऊंसलर संगीत प्रजापति, नर्स रेखादेवी पाल, कालीचरण प्रजापति, पूजा पटेल, सुशीला प्रजापति, पिंटूलाल सहित योगेश सोनी, लवकुश तिवारी, संजीवन वैरागी, सफीक खान, रामकिशुन शर्मा, लोटन गुप्ता, बाबूलाल रावत जन उपस्थित रहे। 

Created On :   1 Feb 2022 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story