- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रसाल महाविद्यालय में मित्रता...
छत्रसाल महाविद्यालय में मित्रता दिवस का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना।शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला भवन के तत्वाधान में महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर परिचर्चा का आयोजन 30 जुलाई को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एस. शर्मा रहे जिन्होंने छात्रों को मित्र क्या होता है एवं अच्छे मित्र के क्या गुण होते हैं और उसकी जीवन में उपयोगिता के बारे में परिचित कराया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एनएसएस के जिला संगठन डॉ. एस. पी. एस परमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मित्र बनाते समय छात्रों को किन विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए के बारे में जागरूक किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ पी.पी. मिश्रा ने छात्रों को मित्रता दिवस के आयोजन के औचित्य से परिचित कराया। कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति कुमारी प्रियंका गोस्वामी एवं प्रकृति राय द्वारा दी गई आदित्य एवं अश्विनी द्वारा अपने मित्रों को समय-.समय पर सही मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन कुछ निधि पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की आयोजक महाविद्यालय की एनएसएस की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता परवंदा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।कार्यक्रम में विशेष सहयोग एनएसएस के पुरुष इकाई के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ला एवं डॉ. डी. पी. कुशवाहा द्वारा दिया गया। परिचर्चा में डॉ उषा मिश्रा ए डॉ. उमा त्रिपाठी एडॉ पीयूषा शर्मा, डॉ. समीक्षा सिसोदिया द्वारा विशेष रूप से भाग लिया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
Created On :   2 Aug 2022 4:53 PM IST