- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जिले के 5 वर्ष के भीतर आयुवर्ग के...
जिले के 5 वर्ष के भीतर आयुवर्ग के बालकों को मिलेंगे ओआरएस पैकेट
डिजिटल डेस्क, वाशिम. बरसात में संक्रामक रोगों को टालने के प्रयास स्वरुप जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विविध मुहिम हाथ में ली गई है । इसी के तहत आगामी 1 जुलाई से जिले में डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा चलाकर 5 वर्ष के भीतर आयुवर्ग के बालकों को ओआरएस के पैकेट वितरण किए जाएंगे।डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम के व्यवस्थापन व अमल के लिए जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सुकाणू समिति गठित की गई है, जिसकी सभा हालही में सम्पन्न हुई ।
पानी उबालकर पिएं
डा. सुहास कोरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि भाेजन बनाने, भोजन परोसने तथा बच्चों की शौच साफ करने अथवा शौचालय का उपयोग करने के बाद हाथ साबुन से साफ धोने चाहिए । इन दिनों बरसात का मौसम होने से पानी उबालकर पीए । आशा व स्वास्थ्य सेविकाओं के अलावा समीपस्थ स्वास्थ्य संस्था में ओआरएस पैकेट और जिंक नि:शुल्क उपलब्ध है ।
प्रत्येक गांव में घर-घर दी जाएगी भेंट {जिले में आशा स्वयंसेविका, आंगनवाड़ी सेविका व स्वास्थ्य कर्मचारी प्रत्येक गांव में जाकर जिन घरों में 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के बालक है, ऐसे घरों को भेंट देकर सर्वेक्षण करेंगे । गृहभेंट के दौरान 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के बालकों का सर्वेक्षण कर प्रत्येक घर में ओआरएस पैकेट तथा जो बालक डायरिया से बाधित हुए है, उन्हें ओआरएस पैकेट और 14 दिन िजंक गोलियां वयोमानानुसार दी जाएंगी । जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के कुल 99629 बच्चे है जिसमें शहरी क्षेत्र के 18266 तो ग्रामीण क्षेत्र के 81363 बच्चों का समावेश है ।
सभा में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुहास कोरे, जिला शल्य चिकित्सक डा. विजय कालबांडे, जिला माता व बाल संगोपन अधिकारी डा. मिलिंद जाधव, आयएमए सचिव डा. मंगेश राठोड, नीमा संगठन के अध्यक्ष डा. राजेश चौधरी, सचिव डा. बालासाहब डाखोरे, शिक्षाधिकारी राजेश शिंदे समेत अन्य अधिकारी और उनके प्रतिनििध उपस्थित थे । जिले में आगामी 1 से 15 जुलाई की समयावधि में डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएंगा । पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य विभाग के साथही महिला व बालकल्याण विभाग, शिक्षा विभाग व जलापूर्ति विभाग का समन्वय तथा आईएपी, आईएमए, जिलास्तरीय युनिसेफ सलाहकार का सहयोग मिलेंगा ।
Created On :   27 Jun 2022 6:51 PM IST