- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एक बूथ पांच यूथ तैयार करना हमारी...
एक बूथ पांच यूथ तैयार करना हमारी पहली प्राथमिकता: अवस्थी
डिजिटल डेस्क पन्ना। युवक कांग्रेस नेतृत्व द्वारा पूरे प्रदेश में एक बूथ पांच यूथ बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने कहा कि इस कार्य को पन्ना जिले में पूरा करना हम सब युवक कांग्रेस साथियों की पहली प्राथमिकता है जिले के हर बूथ पर जब हमारा कार्यकर्ता तैयार हो जाएगा तो हमें आगामी होने वाले चुनाव में उनके सहयोग से सफलता मिलेगी। श्री अवस्थी ने यह बात आज गुनौर में विधानसभा इकाई की बैठक लेते हुए कहीं। इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अवस्थी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया। आयोजित बैठक में गुनौर विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने अभी तक जो युवक कांग्रेस के द्वारा कार्य किए गए हैं उसको विस्तार के साथ बताया। आयोजित बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जय नरेश द्विवेदी, अंगद प्रजापति, केशरी अहिरवार, अंकित राय, पिंकू सिद्दकी, अरविंद सोनी, नरेश कुशवाहा, नदीम खान सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Created On :   25 Jan 2022 1:00 PM IST