वार्ड को विकसित करना हमारी प्राथमिकता: गीता पाठक

Our priority is to develop the ward: Geeta Pathak
वार्ड को विकसित करना हमारी प्राथमिकता: गीता पाठक
पन्ना वार्ड को विकसित करना हमारी प्राथमिकता: गीता पाठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक ०३ की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता तरूण पाठक ने आज पांचवे दिन अपने वार्ड में सघन जनसम्पर्क किया। वहां के मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि वह सेवा करने के संकल्प के साथ आपके बीच में आईं हैं उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि आप लोगों के विश्वास की कसौटी पर खरी उतरूंगी। श्रीमती पाठक ने बुजुर्गों, युवाओं व माताओं, बहिनों से अपील की है कि वार्ड का प्रत्येक सदस्य शासन से मिलने वाली योजनाओं से वंचित न हो उन्हें अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिये परेशान न होना पडे उसके लिए स्थाई व्यवस्था बनायी जायेगी। श्रीमती पाठक ने कहा कि वार्ड में मूलभूत सुविधायें लोगों तक पहुंचे उसकी सतत मानीटरिंग की जावेगी।

Created On :   30 Jun 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story