प्रदेश के प्रथम चार कोरोना पाँजिटिव में से 3 कोरोना संक्रमित 15 दिनों बाद स्वस्थ हुए , 14 दिन घर में क्वॉरेंटाइन

Out of the first four corona positives in the state, 3 corona infected become healthy after 15 days
प्रदेश के प्रथम चार कोरोना पाँजिटिव में से 3 कोरोना संक्रमित 15 दिनों बाद स्वस्थ हुए , 14 दिन घर में क्वॉरेंटाइन
प्रदेश के प्रथम चार कोरोना पाँजिटिव में से 3 कोरोना संक्रमित 15 दिनों बाद स्वस्थ हुए , 14 दिन घर में क्वॉरेंटाइन

डिजिंटल डेस्क  जबलपुर । 20 मार्च को शहर में पाए गए प्रदेश के पहले 4 कोरोना संक्रमितों में से 3 को स्वस्थ होने के बाद रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब वे अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे। चौथी पॉजिटिव की सेकेंड रिपीट सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अभी पाँच दिन और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा जाएगा, उसके बाद जाँच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दी जाएगी।
 शहर के लिए यह अच्छी बात है कि यहाँ से ही कोरोना संक्रमितों की शुरूआत हुई और अब उनके ठीक होने का सिलसिला भी शुरू हो गया, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 8 पर ही स्थिर रहने से राहत भी है। 16 मार्च को दुबई से लौटे सराफा व्यापारी मुकेश अग्रवाल, पत्नी सुनीता तथा बेटी पलक का 20 मार्च को कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें तीनों ही संक्रमित पाए गए। इसी प्रकार स्विट्जरलैंड से आए सिविल लाइन निवासी उपनिषद शर्मा की रिपोर्ट भी इसी दिन पॉजिटिव आई थी। चारों को मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया। बीते शुक्रवार को 14 दिन पूरे होने पर चारों का फिर से सैंपल टेस्ट हुआ जिसमें सभी निगेटिव निकले। गाइडलाइन के अनुसार 24 घंटे में दूसरे रिपीट सैंपल में शनिवार को पलक की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई। यही कारण है कि मेडिकल प्रशासन ने निगेटिव आए तीनों को छुट्टी दे दी। 
निजामुद्दीन से आए व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव 
शनिवार को कटंगी से नूरखां नामक व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया था उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसके बारे में यह जानकारी पुलिस तक पहुँची थी कि वह निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेकर लौटा है। टीआई राजेश तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई लेकिन अभी तक उसके मरकज में शामिल होने के प्रमाण नहीं मिले हैं। इसी प्रकार कोरोना संदिग्ध के तौर पर पुलिस द्वारा शहनवाज नाम के व्यक्ति को भी जिला अस्पताल पहुँचाया गया था, जाँच में वह भी कोरोना निगेटिव आया है। उसके बारे में यह बात पुलिस तक पहुँची थी कि पिछले दिनों वह डिंडोरी एक जमात में शामिल होने गया था। 
15 सैंपल निगेटिव, एक होल्ड 
रविवार को विक्टोरिया अस्पताल से 14, मिल्ट्री अस्पताल से एक तथा मेडिकल में भर्ती 22 तारीख को पॉजिटिव पाए गए प्रभुदयाल का रिपीट सैंपल जाँच के लिए आईसीएमआर भेजा गया था। इनमें प्रभुदयाल की सैंपल रिपोर्ट कल सेकेंड रिपीट टेस्ट के साथ जारी करने के लिए होल्ड की गई है जबकि बाकी 15 की रिपोर्टें निगेटिव हैं।
 

Created On :   6 April 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story