बाइक से गिरकर चौकी प्रभारी व आरक्षक घायल

Outpost in-charge and constable injured after falling from bike
बाइक से गिरकर चौकी प्रभारी व आरक्षक घायल
पन्ना बाइक से गिरकर चौकी प्रभारी व आरक्षक घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली थाना की बराछ चौकी में पदस्थ थाना प्रभारी शिव कुमार शुक्ला व आरक्षक रोहित सिंह अहिरवार किसी कार्य को पूरा कर बराछ चौकी वापिस आ रहे थे। अचानक बराछ के पास भगवान शिव मंदिर मोड पर रात करीब ०९ बजे के आसपास बाइक फिसल जाने के कारण गिरकर बुरी तरह घायल हो गये। जिनको निजी वाहन से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया। र्दुघटना में घायलों को सिर तथा हांथ में चोटें आईं हैं जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। 

Created On :   25 March 2022 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story