सहकारी समितियों में स्थान नहीं मिला, राकांपा में संपर्क मंत्री नहीं, कार्यकर्ता परेशान

Outrage - did not get a place in cooperatives, no contact minister in NCP, workers upset
सहकारी समितियों में स्थान नहीं मिला, राकांपा में संपर्क मंत्री नहीं, कार्यकर्ता परेशान
नाराजगी सहकारी समितियों में स्थान नहीं मिला, राकांपा में संपर्क मंत्री नहीं, कार्यकर्ता परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में राकांपा के संगठन कार्य को मजबूती देने व अन्य विषयों को लेकर संपर्क मंत्री नियुक्त करने की मांग उठी है। अनिल देशमुख के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद यह दायित्व किसी को नहीं दिया गया है। पदाधिकारियों का कहना है कि संपर्क मंत्री नहीं होने से राकांपा कार्यकर्ताओं को विविध समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वरिष्ठ स्तर पर किसी विषय को रखने के लिए संबंध सेतु नहीं मिल पाता है। लिहाजा तुरंत संपर्क मंत्री नियुक्त किया जाएगा। राकांपा के प्रदेश सचिव दिलीप पनकुले व अन्य पदाधिकारियों ने गोंदिया जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल से मुलाकात की। उन्होंने पटेल को नागपुर जिले में संगठन की स्थित के बारे में जानकारी दी। पदाधिकारियों ने कहा कि मनपा चुनाव की तैयारी के तहत राज्य व जिला स्तर की समितियों में नियुक्तियां जरूरी हैं, लेकिन यह विषय लंबित रह गया है। दीनानाथ पडोले, बजरंग सिंह परिहार, जानबा मस्के, संजय शेवाले, रवींद्र मुल्ला, सोपान सिरसाट, लालाजी नागपुरे उपस्थित थे।

Created On :   9 Nov 2021 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story