- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मरीजों से भरी एम्बुलेंस पलटी, दो...
मरीजों से भरी एम्बुलेंस पलटी, दो दर्जन घायल
डिजिटल डेस्क पन्ना बृजपुर । जिले के पन्ना पहाड़ीखेरा मुख्यमार्ग पर दोपहर लगभग पौने दो बजे चित्रकूट से सद्गुगुरू नेत्र ट्रस्ट की एम्बूलेंश क्रमांक यूपी-96-टी-0401 चित्रकूट से बटियागढ़ जिला दमोह नेत्र मरीजों को छोडने के लिये जा रही थी। जैसे ही बृजपुर थाना क्षेत्र के हजारा एवं हाटुपुर ग्राम के समीप पहुंची वहां पर अचानक एम्बूलेंश चालक अपना संतुलन खो बैठा और एम्बूलेंश असंतुलित हो कर पलट गयी। दुर्घंअना होने से एम्बूलेंस में सवार लगभग 22 मरीजों में अफरा-तफरी मच गयी।
राहगीरों ने दी जानकारी
वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी नजदीकी थाना पुलिस बृजपुर एवं 100 डायल पुलिस को दी। सूचना पाते ही घटना की गंभीरता को देखते हुये बृजपुर थाना प्रभारी प्रताप सिंह बघेल ने घटना से संबंधित जानकारी पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल को दी जिन्होने तत्काल ही पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी टीआई धर्मेन्द्र सिंह को पन्ना का पुलिस बल लेकर घटना स्थल के लिये रवाना किया। जहां पर पहुंच कर घायल हुये मरीजों को 100 डायल वाहन एवं 108 एम्बूलेंश के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही घटना की सूचना पाते ही तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर मौके पर पहुंची और घटना का पूरा जायजा लिया।
घर वापस जा रहे थे मरीज
घायल हुये मरीज दमोह जिले के बटियागढ़ क्षेत्र के बताये गये है जो कि चित्रकूट से नेत्र का ऑपरेशन करवा कर अपने ग्रह ग्राम बटियागढ़ जा रहे थे। घटना के बाद से एम्बूलेंश का चालक फरार बताया जा रहा है । वहीं जो लोग इस घटना में घायल हुये है उनमें गुलशन उम्र 60 वर्ष, सिधार उम्र 60 वर्ष, नन्ही बाई उम्र 65 वर्ष, रामप्यारी साहू उम्र 65 वर्ष, मझली बहु पति बाल चंद्र आदिवासी उम्र 62 वर्ष, गुलशन पति मकबूल खान उम्र 60 वर्ष, कुसुम बाई उम्र 65 वर्ष, संतोष रानी उम्र 66 वर्ष, कल्याण सिंह उम्र 70 वर्ष, कोमल रानी उम्र 55 वर्ष, कौशल्या रानी उम्र 60 वर्ष, कूद्दू लाल 70 वर्ष, छोटे लाल 40 वर्ष, विजय कुमार 46 वर्ष, दमोदर पटेल उम्र 18 वर्ष, जागेश्वर पटेल 66 वर्ष, शांति 70 वर्ष, मुकुन्दी लाल 70 वर्ष, देवकी 70 वर्ष, कृष्णा बाई कोरी 50 वर्ष, सुमित रानी 65 वर्ष, घासीराम तिवारी 65 वर्ष, हरि सिंह 65 वर्ष, लाल सिंह 73 वर्ष, सुखमान सिंह 50 वर्ष को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये घटना संबंधी जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
Created On :   26 Feb 2018 1:06 PM IST