- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 50 से अधिक पत्थरबाजों की खोज...
50 से अधिक पत्थरबाजों की खोज सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जबलपुर के गोहलपुर, हनुमानताल और अधारताल थाना क्षेत्रों में हुए पथराव एवं उपद्रव के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अब हड़कम्प मचा हुआ है। अब तक 35 लोगों की ही गिरफ्तारी हुई है, लेकिन जो बाकी के 50 लोगों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज के जरिये साक्ष्य मिले हैं उनको लेकर अब नाम कटाने के लिए उन नेताओं के पास भाग-दौड़ की जा रही है जिनके कहने पर विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस पर पथराव करने तथा तोड़-फोड़ करने के मामले में कुल 8 एफआईआर दर्ज की गई थी।
जिन युवकों के नाम एफआईआर में आए हैं उनमें से अधिकांश लोग अपने नाम एफआईआर से कटाने के लिए मंत्रियों एवं अन्य नेताओं के पास दौड़ लगा रहे हैं। इस मामले को लेकर अनेक संगठनों ने एसपी अमित सिंह से भी मुलाकात की। श्री सिंह ने आश्वासन भी दिया है कि जिन लोगों के खिलाफ साक्ष्य हैं उन्हें पकड़ा जायेगा, लेकिन जबरदस्ती किसी को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा। इस मामले में लोगों को जबरन परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है उनमें से 50 लोगों की पहचान कर ली गई है। अभी पहचान का क्रम जारी है। अभी भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। किसी को शिकायत का मौका नहीं देने के लिए हर एक की पहचान की समीक्षा वे खुद कर रहे हैं। यदि इसके बाद भी लोगों को लगता है कि उन्होंने पथराव या फिर तोड़-फोड़ नहीं की है तो वे साक्ष्य भी देख सकते हैं।
Created On :   26 Dec 2019 2:41 PM IST