- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चक्रवात और तूफान के बीच भी नहीं थमे...
चक्रवात और तूफान के बीच भी नहीं थमे ऑक्सीजन एक्सप्रेस के पहिए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । उड़ीसा में यास और गुजरात राज्य में ताउ-ते चक्रवाती तूफान में भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस से देशभर के राज्यों तक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रही। पश्चिम मध्य रेल से गुजर कर अब तक 51 ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 175 टैंकरों में 2500 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन परिवहन करके विभिन्न राज्यों को आपूर्ति की गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 19 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से 58 टैंकरों में 656 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है।
बीते मंगलवार को 19वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस राजधानी भोपाल के मंडी दीप स्टेशन पहुँची। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के 2 टैंकरों में 22.91 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन भरी है। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से कोटशिला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, नई कटनी जंक्शन होते हुए भोपाल के मंडी दीप स्टेशन पहुँची। इसका उपयोग मरीजों के लिए किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया, रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस माल गाड़ी चलाने में नए मानक स्थापित कर रही है। लंबी दूरी के अधिकतर मामलों में माल गाड़ी की औसत गति 55 किमी प्रति घंटे से अधिक रही है।
Created On :   27 May 2021 2:26 PM IST