पाजी द लव स्टोरी की शहर में हुई शूटिंग, स्थानीय कलाकारों ने किया है अभिनय  

Paaji The Love Storys shooting in Nagpur
पाजी द लव स्टोरी की शहर में हुई शूटिंग, स्थानीय कलाकारों ने किया है अभिनय  
वेबसीरीज पाजी द लव स्टोरी की शहर में हुई शूटिंग, स्थानीय कलाकारों ने किया है अभिनय  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलाकारों को हिंदी वेबसीरीज ‘पाजी द लव स्टोरी’ में अभिनय करने का मौका मिला है। इसकी शूटिंग नागपुर सोनेगांव, सावनेर सहित कई लोेकेशन पर हुई। एसजी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता गौरव शर्मा हैं। निर्देशक विनोद कुमार सिंह हैं, जिनका नागपुर से लगाव रहा है। इसके पहले भी वे नागपुर में भोजपुरी फिल्म ‘टूटे न सनेहिया की डोर’ की शूटिंग कर चुके हैं। उनकी शिक्षा नागपुर में हुई है। हिंदी धारावाहिक ‘शांति’ से कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में विनोद कुमार सिंह ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा।  वे बॉलीवुड के पहले कास्टिंग डायरेक्टर हैं, जिन्होंने नागपुर के कई कलाकारों को धारावाहिकों और फिल्मों में काम दिलाया। उनका कहना है कि नागपुर व विदर्भ में कलाकारों में टैलेंट है, बस उन्हें मौका मिलते रहना चाहिए। 
दो दोस्तों की कहानी है : ‘पाजी द लव स्टोरी’ कामेडी से लवरेज है। ये दो दोस्तों की कहानी है, जो जीवन में नाम, शोहरत और दौलत कमा चुके हैं, उन्हें अब शादी करनी है। नागपुर में पहले दौर की शूटिंग पूरी कर ली गई है। इसके मुख्य कलाकारों में कमल अदीब और तीरथ शर्मा हैं। इनके अलावा इस बेवसीरीज में नागपुर के कलाकार सोनू चौरसिया, दीप्ति पटेल, शैल जेमिनी, अनिल पालकर, मास्टर वेदांत चौरसिया, अशोक चव्हाण, श्रृति पटेल, डॉ. अभिषेक बंटी, ऋतुजा मोटघरे और संदीप कुमार ने काम किया है।

Created On :   7 Nov 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story