- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कई महीनों से नही हुआ धान की राशि...
कई महीनों से नही हुआ धान की राशि का भुगतान किसान परेशान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते दिवस रैयासाटा पवई से दो दर्जन से भी अधिक किसान कलेक्टर कार्यालय पहँुचकर एक शिकायती आवेदन पत्र सौपा। आवेदन पत्र मेंं बताया गया कि उनके धान उपार्जन का भुगतान ०६ माह बीत जाने के बाद भी भुगतान नही हुआ है। किसानों ने बताया कि इसके पूर्व ही दो बार कलेक्टर को आवेदन पहले भी सौप चुके है परंतु अभी तक भुगतान नही हुआ है। जिससे आगमी दिनों में खेतों की जुताई एवं बुवाई के लिये रूपये नही होने से कृषि कार्य भी बाधित हो रहा हेै। किसानों ने यह भी बताया कि किसी किसान के घर परिवार में शादी है तो किसी को ट्रैक्टर या अन्य सामग्री की किस्त चुकाना है हम लोगों ने संतोषी माता स्व-सहायता समूह के खरीदी केन्द्र में धान की तौलाई करवाई थी परंतु धान का भुगतान नही होने से हम किसान परेशानियों से झूझ रहे है। किसानों ने बताया कि वह कई बार एसडीएम एवं तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों के कार्यालयों में आवेदन दे चुके है परंतु अभी तक भुगतान नही हुआ है। जिससे हम किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने अतिशीघ्र भुगतान किये जाने की मांग की ताकि आर्थिक परेशानियों से छुटकार मिल सकें।
Created On :   26 May 2022 4:11 PM IST