- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- अफसरों के हवाई दावों के बीच आज से...
अफसरों के हवाई दावों के बीच आज से धान उपार्जन, केन्द्रों में नहीं हैं व्यवस्थाएं
डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले में आज सोमवार से धान उपार्जन प्रारंभ होने जा रहा है। खरीदी की तमाम तैयारियां कर लिए जाने के दावे अफसर कर रहे हैं, लेकिन रविवार को दैनिक भास्कर ने जब कुछ खरीदी केन्द्रों का जायजा लिया तो केन्द्रों ने खरीदी की तैयारी होती दिखी और न ही व्यवस्थाएं नजर आईं। खरीदी केन्द्रों में सन्नाटा पसरा रहा। यह भी उजागर हुआ कि बड़ी संख्या में खरीदी केन्द्रों में बारदाने तक नहीं पहुंच पाए हैं, जिसके चलते खरीदी प्रभारी इस चिंता में घिरे दिखे कि बारदानों के अभाव में वे सोमवार से खरीदी कैसे प्रारंभ कर पाएंगे। यह भी सामने आया कि स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित होने वाले कई खरीदी केन्द्रों का निर्धारण तक रविवार की देर शाम तक नहीं हो पाया था। इसके चलते यह माना जा रहा कि पहले दिन कई खरीदी केन्द्रों में खरीदी की शुरूआत होना संभव नहीं है।
न लेबर, न हम्माल की व्यवस्था
भोमा में सेवा सहकारी समिति द्वारा मंडला रोड स्थित जिस मैदान में खरीदी की जाती है, वहां रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। वहां के खरीदी केन्द्र प्रभारी राजेश रजक से संपर्क किए जाने पर उनका कहना था कि इस बार मोदी वेयरहाउस में भी खरीदी करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन अब तक न हमारे पास लेबर हैं और न ही हम्माल व चौकीदार की व्यवस्था हो पाई है। वहीं वेयर हाउस संचालक भी बाहर गया है। ऐसे में सोमवार से हम खरीदी प्रारंभ नहीं कर पाएंगे।
बारदाना नहीं पहुंचे
मोहगांव सड़क, बादलपार, धोबीसर्रा व दरासी स्थित खरीदी केन्द्र में रविवार दोपहर बाद तक बारदाने तक नहीं पहुंच पाए थे। मोहगांव सड़क के खरीदी प्रभारी देवी प्रसाद सूर्यवंशी का कहना था कि हमारी तैयारी पूरी है, लेकिन बारदाना अब तक नहीं आए हैं, तो खरीदी कैसे कर पाएंगे। धारनाकला में जिस मैदान में धान उपार्जन होना है, वहां रविवार को दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। न ही कोई समिति वाला नजर आया और न ही कोई इंतजाम ही दिखाई दिए।
79 खरीदी केन्द्र, 81317 पंजीयन
जिले में धान उपार्जन के लिए 81 हजार 317 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है, वहीं अब तक 79 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। इस साल 117 खरीदी केन्द्र बनाए जाने हैं, लेकिन स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित होने वाले शेष खरीदी केन्द्रों की सूची देर शाम तक जिला प्रशासन द्वारा जारी नहीं किए गए थे। पिछले साल जिले में 101 खरीदी केन्द्रों में धान उपार्जन किया गया था, जबकि इस साल 16 खरीदी केन्द्र ज्यादा बनाए जा रहे हैं। जिले में इस साल 4.25 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो कि पिछले साल से अधिक बताया जा रहा है।
नान के पास पूरे बारदाने ही नहीं
जिला प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारियों को पहले से पता था कि नवंबर माह के अंत से धान उपार्जन प्रारंभ होना है, लेकिन इसके बावजूद पहले से पूरे बारदाने का इंतजाम तक अधिकारी नहीं कर पाए। हालत यह है कि जिले में जो बारदाने उपलब्ध हैं, उन्हें खरीदी केन्द्रों तक पहुंचाने का आदेश ही 26 नवंबर को जारी किया गया है, जिसके चलते रविवार की देर शाम तक अधिकतर खरीदी केन्द्रों में बारदाना नहीं पहुंचाया जा सका। यह भी बताया जा रहा कि उपलब्ध बारदानों में बड़ी संख्या में बारदाने फटे हुए हैं, जो खरीदी प्रभारियों के लिए परेशानी खड़ी करेंगे। नान के पास वर्तमान में 17165 गठानें बारदाना की व्यवस्था बताई जा रही है, जिससे जिले में लगभग 3.20 लाख मैट्रिक टन की खरीदी की जा सकती है। बताया गया कि पर्याप्त बारदानों की उपलब्धता हेतु प्रबंध संचालक, मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन भोपाल को भी पत्र प्रेषित किया गया है।
हवा-हवाई इंतजाम
कलेक्टर द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों में जनरेटर सुविधा इलेक्ट्रानिक तौल कांटे, छन्ना, पंखे परखी दरियां, टेबल, कुर्सी, पेयजल, शौचालय, छाया, बिजली, तिरपाल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन ज्यादातर केन्द्रों में रविवार शाम तक ऐसे इंतजाम नहीं हो पाए थे।
मोहगांव सड़क, बादलपार, धोबीसर्रा, दरासी, धारनाकला, भोमा सहित कई केन्द्रों में सन्नाटा पसरा रहा। खरीदी परिसर में बिजली, पेयजल, छन्ना-पंखे जैसी व्यवस्थाएं तक नजर नहीं आईं।
बरगला रहे अफसर
रविवार को खरीदी केन्द्रों में जो हालात नजर आए और व्यवस्थाएं नदारद दिखीं उसके पीछे अफसरों की चैंबर में बैठकर की गई उपार्जन की तैयारियों को कारण माना जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा धान उपार्जन की तमाम तैयारियां कर लिए जाने को लेकर बड़े दावे करते रहे। उन्होंने नान के जिला प्रबंधक तक से यह पता लगाने का प्रयास नहीं किया कि समस्त खरीदी केन्द्रों में बारदाने पहुंचे हैं अथवा नहीं। उनके द्वारा कलेक्टर द्वारा विभिन्न अफसरों को अलग-अलग व्यवथाओं को लेकर निर्देशित किए जाने की बातें भी की गईं, लेकिन यह पता लगाने की कोशिश नहीं की कि कलेक्टर के उक्त निर्देशों पर अमल हुआ भी है अथ्वा नहीं।
इनका कहना है-
जिले में सोमवार से 79 खरीदी केन्द्रों में धान उपार्जन प्रारंभ होने जा रहा है। इसे लेकर विभाग द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं। सोमवार को हमारे सर्वेयर भी गोदामों में पहुंच जाएंगे। कुछ जगह बारदाना नहीं पहुंच पाया है, जहां रविवार शाम तक पहुंच जाएगा।
- पीयूष माली, जिला प्रबंधक, नान
Created On :   28 Nov 2021 10:17 PM IST