31 मार्च तक होगी सरकारी केंद्रों पर धान की खरीदारी 

Paddy will be purchased at government centers till March 31
31 मार्च तक होगी सरकारी केंद्रों पर धान की खरीदारी 
विधानसभा प्रश्नोत्तर 31 मार्च तक होगी सरकारी केंद्रों पर धान की खरीदारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार धान की खरीदारी 31 मार्च तक जारी रखेगी। साथ ही गडचिरोली जिले में जिन किसानों को वन जमीन पट्टे मिले हैं, उनसे भी धान की खरीदारी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही इंटरनेट की परेशानी और वन पट्टी के किसानों की जानकारी अपलोड न होने के चलते आ रही अड़चनों को दूर करने की कोशिश की जा रही है। वन पट्टे वाले 35 हजार किसान हैं जिनमें से 17 हजार का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जिलाधिकारी को बाकी किसानों की समस्या हल करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रश्नकाल के दौरान राकांपा के धर्मरावबाबा आत्राम के सवाल के जवाब में अन्न व नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण मंत्री रविंद्र चव्हाण ने विधानसभा में यह जानकारी दी। इस दौरान कांग्रेस के नाना पटोले ने कहा कि किसानों के लिए शुरू योजना का लाभ मुठ्ठीभर व्यापारी उठा रहे हैं। जवाब में मंत्री चव्हाण ने आश्वासन दिया कि शिकायतों को लेकर वे पटोले के साथ संबंधित जगहों पर जाएंगे इसकी छानबीन करेंगे। 

सड़कों की मरम्मत के लिए साफ्टवेयर की मदद लेगी सरकार

राज्य के रास्तों की मरम्मत को लेकर सरकार एक सॉफ्टवेयर तैयार करने की कोशिश कर रही है जिससे ठेकेदारों की बोली लगाने की क्षमता की जांच की जा सकेगी साथ ही सड़क मरम्मत का काम समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री रविंद्र चव्हाण ने प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में विधानसभा में यह जानकारी दी। राकांपा के अजित पवार, भाजपा के भीमराव तापकीर आदि सदस्यों ने पुणे के सिंहगड किला और पानशेत के बीच के रास्ते की खराब हालत को लेकर सवाल पूछा था। इसी दौरान कांग्रेस के सुभाष धोटे के सवाल के जवाब में मंत्री चव्हाण ने बताया कि चंद्रपुर जिले के राजुरा में 2016 में मंजूर हुए 4 हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाए जा रहे रास्तों अब भी प्रलंबित होने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अड़चने दूर की जाएगी।   

राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के 65 हजार पद रिक्त

राज्य में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 65 हजार 111 पद खाली है। इसके अलावा सरकारी आश्रमशालाओं में 1546 और अनुदानित आश्रमशालाओं में भी 722 पद रिक्त हैं। बच्चों को नुकसान न हो इसलिए मौजूदा शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षाएं लेने को कहा जा रहा है। स्कूली शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। कांग्रेस की सुलभा खोडके, यशोमति ठाकुर, विकास ठाकरे आदि सदस्यों के सवाल के जवाब में मंत्री केसरकर ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिक्षकों से अशैक्षणिक काम न कराएं। 
 

Created On :   2 March 2023 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story