पहार्डीखेरा ग्राम पंचायत ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

Pahardikhera Gram Panchayat took out bike tricolor rally
पहार्डीखेरा ग्राम पंचायत ने निकाली बाइक तिरंगा रैली
पन्ना पहार्डीखेरा ग्राम पंचायत ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा जागरूकता रैली के साथ जहां पहाडीखेरा क्षेत्र की सभी पंचायतों भंसूडा, बरहौंकुंदकपुर, लुहरहाई, दिया, सिलधरा, उमरी में तिरंगा रैली निकाली गई। वहीं ग्राम पंचायत पहाडीखेरा द्वारा जन-जागरूकता बाइक रैली निकालकर आम जनमानस में देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए। बाइक रैली का शुभारंभ ग्राम पंचायत पहाडीखेरा के प्रांगण से शुक्रवार सुबह १२ बजे जनपद पंचायत पन्ना उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय संजू के नेतृत्व में बाइक रैली का शुभांरभ किया गया। जहां पन्ना तिराहा, गंगा कालोनी, सब्जी मण्डी प्रांगण, अठाई मोहल्ला होकर बस स्टैण्ड से गुजरते हुए उमरी तिराहा के बाद वापिस ग्राम पंचायत भवन पहार्डीखेरा में दोपहर ०२ बजे नवनिर्वाचित सरपंच संगीता रामशिरोमणि मिश्रा द्वारा बाइक रैली का समापन किया गया। इस रैली में गिरिजाशंकर वाजपेयी चौकी प्रभारी पहार्डीखेरा, आनंद पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत पहाडीखेरा, शशिकांत गर्ग सहसचिव ग्राम पंचायत पहाडीखेरा, कैलाश जडिया, भैयाजी मिश्रा, अमित गर्ग, राकेश वर्मा, प्रभावती गर्ग, कृष्णा सिंगरौल, विनीत गर्ग आदि शामिल रहे। 

Created On :   13 Aug 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story