राधारमण मंदिर में हो रहा रंग-रोगन कार्य

Painting work being done in Radharaman temple
राधारमण मंदिर में हो रहा रंग-रोगन कार्य
पन्ना राधारमण मंदिर में हो रहा रंग-रोगन कार्य

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले सहित शहर में ऐसे कई प्राचीन मंदिर हैं जोकि जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में हैं और उनका रंग-रोगन तथा जीर्णोद्धार  किए जाने की आवश्ययकता है। ऐसा ही एक मंदिर पन्ना से पहाडीखेरा मार्ग पर रामबाग पर स्थित श्री राधा रमण अवध बिहारी जू का मंदिर स्थित है। जोकि काफी दयनीय स्थिति में था, शहर के धर्मप्रेमी लोगों ने आपसी जनसहयोग से इसकी मरम्मत तथा जीर्णोद्धार का बीडा उठाया जिसमें काफी कार्य पूर्ण हो चुका है। मंदिर के अंदर फर्श, दीवारों में छपाई एवं पुट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब मंदिर की बाहर की दीवारों पर रंग-रोगन का कार्य शेष है। मंदिर की समिति द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमीं को यह शेष कार्य भी पूर्ण करते हुए जन्माष्टमीं के कार्यक्रम भव्यता पूर्वक मनाया जायेगा। समिति ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से मंदिर में आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।    

Created On :   13 Aug 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story