- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पालघर लिंचिंग मामला की सोमवार को...
पालघर लिंचिंग मामला की सोमवार को होगी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में करीब ढाई साल पहले 16 अप्रैल 2020 को भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके कार चालक की पी-पीटकर हत्या करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। हालांकि इस मामले में 16 सितंबर को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन समय की कमी के कारण सुनवाई के लिए इसे 19 सितंबर को सूचीबद्ध किया है। मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष होगी। इससे पहले 24 फरवरी 2021 को मामले में सुनवाई हुई थी, तब से यह मामला लंबित है। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार हलफनामा दायर कर चुकी है। इसमें उसने मामले में सीबीआई जांच की मांग का विरोध करते हुए याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया था। साथ ही राज्य सरकार ने यह भी जानकारी दी कि मामले सीआईडी पहले ही सुप्रीम कोर्ट में दो चार्जशीट दायर कर चुकी है और अपराध रोकने और जिम्मेदारी के निर्वहन में जिनकी लापरवाही पाई गई, उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई गई।
राज्य सरकार ने मामले में दोषी पाए गए एक सहायक पुलिस निरीक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। एक सहायक पुलिस उप-निरीक्षक और एक चालक हेड कांस्टेबल को सेवा से अनिवार्य रुप से सेवानिवृत्त कर दिया है। वहीं एक उप-निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और 13 कांस्टेबल का वेतन कम कर दिया गया है। लिहाजा इस कार्रवाई के मद्देनजर मामले में सीबीआई या अदालत की निगरानी में किसी अन्य जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई थी।
Created On :   18 Sept 2022 3:01 PM IST