पमरे जीएम गुप्ता ने ली तीनों मंडलों के अधिकारियों की बैठक, यात्री सुरक्षा के दिए गए सुझाव

Pamre GM Gupta took the meeting of officers of all the three circles
पमरे जीएम गुप्ता ने ली तीनों मंडलों के अधिकारियों की बैठक, यात्री सुरक्षा के दिए गए सुझाव
दुर्घटनाओं को रोकने नियमों का पालन करना जरूरी पमरे जीएम गुप्ता ने ली तीनों मंडलों के अधिकारियों की बैठक, यात्री सुरक्षा के दिए गए सुझाव

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पश्चिम मध्य रेल जोन मुख्यालय में जीएम सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ ही तीनों डिवीजनों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपीएडी के अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों, लॉबियों, रख-रखाव केंद्रों और दुर्घटना, असामान्य घटनाओं को रोकने  निर्धारित सुरक्षा परिचालनों और रख-रखाव प्रक्रियाओं के साथ-साथ क्रू-लॉबी (लोको पायलट) के कार्य घंटों को लेकर विशेष चर्चा हुई। इस दौरान सभी को इस बात पर जोर दिया गया कि किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने नियमों का पालन करना आवश्यक है। 

बैठक में रेलवे के सुरक्षित संचालन तथा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों व यूनियन पदाधिकारियों ने सुझाव दिए। क्रू-लॉबी के कार्यों के घंटों को लेकर गुड्स ट्रेनों के ट्रैफिक के पूर्वानुमान संबंधी सुझाव दिए गए। साथ ही एसपीएडी को रोकने के लिए लोको पायलटों की उचित काउंसलिंग, रोड लर्निंग से संबंधित लोको इंस्पेक्टर और समय-समय पर प्रशिक्षण से संबंधित सुझाव भी आए। बैठक में पमरे अधिकारी जगराम मीना, सी वेणुगोपाल, अरविंद कुमार सिंह, अनिल कुमार पांडे, डीआरएम विवेक शील सहित कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण : स्टेशन विकास व यात्री सुविधाओं के लिए किए जाएँगे कार्य

रेलवे स्टेशन के विकास के लिए किए जाने वाले कार्य तथा यात्री सुविधाओं के उन्नयन के लिए शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेल के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जीएम श्री गुप्ता सबसे पहले प्लेटफाॅर्म क्रमांक-1 पर पहुँचे। यहाँ उन्होंने वर्तमान स्टेशन के नक्शे को देखकर उस पर अधिकारियों से चर्चा की। श्री गुप्ता ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाॅल व पार्सल कार्यालय काे भी देखा तथा नए विकास कार्य किए जाने के संबंध में रेल अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके बाद जीएम सीधे प्लेटफाॅर्म क्रमांक-6 पर पहुँचे और यहाँ किए जाने वाले कार्यों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर रेलवे के पार्किंग स्थल तथा सर्कुलेटिंग एरिया की जानकारी ली। इस दौरान पमरे के मुख्य अभियंता एके पांडेय, प्रोजेक्ट मैनेजर एसके सिंह, डीआरएम विवेक शील, दीपक कुमार गुप्ता, विश्वरंजन, डाॅ. मधुर वर्मा, राहुल जयपुरियार, मृत्युंजय सिंह, नितेश सोने, पंकज दुबे व गुन्नार सिंह उपस्थित रहे। 


 

Created On :   29 April 2023 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story