- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पनागर थाना क्षेत्र में बीती रात हुआ...
पनागर थाना क्षेत्र में बीती रात हुआ हादसा, दो घायल -कैनाल में गिरी बाइक, चालक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र के मोहारी ग्राम में बीती रात तेज रफ्तार से भागती एक बाइक गड्ढे में गिरकर बहकी और नहर में गिर गयी। बाइक के नहर में गिरने से बाइक चालक व दो अन्य सवार घायल हो गये। इनमें से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल रवाना कर घटना के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम कोटवार सुरेश दाहिया द्वारा थाने में सूचना देकर बताया गया कि समीपी ग्राम पुनिया निवासी चौहान कोल का पुत्र राजा कोल अपने साथी अनिकेत व एक अन्य के साथ बाइक से अपने गाँव लौट रहा था। रात में जब वे कैनाल के पास से गुजर रहे थे तभी रास्ते में अचानक एक गड्ढा आने से उनकी बाइक बहकी और लहराते हुए नहर में घुस गयी। हादसे में बाइक चालक राजा कोल वाहन सहित नहर में गिरा जिसकी वहीं पर मौत हो गयी। वहीं घायल अनिकेत व एक अन्य ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी थी। घटना की जानकारी लगने पर नहर किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी और सूचना पाकर मृतक राजा के परिजन मौके पर पहँुचे गये थे। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
Created On :   1 May 2020 3:06 PM IST