पंचायत चुनाव-2020 राज्य के प्रथम चरण में हुआ 83.50 फीसद मतदान चुनाव आयुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं के प्रति जताया आभार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पंचायत चुनाव-2020 राज्य के प्रथम चरण में हुआ 83.50 फीसद मतदान चुनाव आयुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं के प्रति जताया आभार

पंचायत चुनाव-2020 राज्य के प्रथम चरण में हुआ 83.50 फीसद मतदान चुनाव आयुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं के प्रति जताया आभार जयपुर, 28 सितंबर। राज्य की 934 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए सोमवार को प्रथम चरण के चुनाव में 83.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति में हुआ, जहां 94.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं। उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। आयुक्त श्री मेहरा ने बताया कि प्रदेश भर में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि अजमेर ग्रामीण में 78.90, केकड़ी में 86.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। अलवर की लक्ष्मणगढ में 81.32, नीमराणा ग्राम पंचायत में 82.04, बांसवाड़ा की अरथुना पंचायत समिति में 81.86, बारां की अंता में 84.31, बाड़मेर के आदेल में 93.68, धोरीमन्ना में सर्वाधिक 94.66, पटौदी में 88.72 और सेडवा में 92.95, भरतपुर की कामां में 87.52, भीलवाड़ा के बदनोर में 82.08., बीकानेर के पुगल में 85.91, चूरू की तारानगर पंचायत समिति में 87.58, दौसा की महुआ में 81.02, लवाण में 83.73 और लालसोट में 82.21 प्रतिशत मतदान हुआ। धौलपुर की बाड़ी में 86.11, श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ 87.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। श्री मेहरा ने बताया कि इसी तरह हनुमानगढ़ की संगरिया ग्राम पंचायत में 90.63, जयपुर की आंधी में 85.07, किशनगढ़-रेनवाल में 81.59, फागी में 86.39, जैसलमेर की भनियाना में 89.29, जालौर की सायला में सबसे कम 66.18, जालौर की सरनाऊ में 88.87, झुंझुनू की अलीसर ग्राम पंचायत में 80.36, खेतड़ी में 79. 23, सूरजगढ़ में 81.49, जोधपुर की आउ में 89.28, बावरी में 85.61, चामू में 88.13, जोधपुर की डेचू में 89.02, लोहावट में 92.76, मंडोर में 81.02, केरु में 86.33, फलौदी में 92.95, सेखला में 86.82, करौली के मासलपुर में 78.44, नागौर की डेगाना ग्राम पंचायत में 84.75, परबतसर 81.96, पाली की रायपुर में 78.58, पाली की रानी में 75.37, प्रतापगढ़ के धामोतर में 85.99, सवाई माधोपुर की बामनवास में 82.02, सवाई माधोपुर ग्राम पंचायत में 83.46, सीकर की पिपराली में 83.67 और सिरोही की शिवगंज ग्राम पंचायत में 74.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमालप्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जताया। 26 लाख 45 हजार 663 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। ग्रामीण अंचल में मतदान के लिए सुबह से कई बूथों पर लंबी कतारें थी। सुबह 10 बजे तक प्रदेश भर में 19.10 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 37.99 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 64.68 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 81.48 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। प्रदेश भर में कुल 83.50 फीसद मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 31 लाख 68 हजार 646 मतदाताओं में से 26 लाख 45 हजार 663 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। -------

Created On :   29 Sept 2020 3:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story