मनाया गया पंचायती राज दिवस, आयोजित हुई ग्राम सभायें

Panchayati Raj Day celebrated, Gram Sabhas held
मनाया गया पंचायती राज दिवस, आयोजित हुई ग्राम सभायें
पन्ना मनाया गया पंचायती राज दिवस, आयोजित हुई ग्राम सभायें

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बारहवां राष्ट्रीय पंचायाती राज दिवस आज जिलें भर में उत्साह के साथ मनाया गया। पंचायती राज संस्थाओं जिला पंचायत,जनपद पंचायत,ग्राम पंचायत में इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये तथा पंचायतीराज के सुद्रधीकरण के संबंध में चर्चा करते हुये पंचायती संस्थाओं को सशक्तीकरण पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा अपने विचार रखें गये। पंचायतीराज दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के संाबा जिलें के पल्ली गांव से देश भर में आयोजित ग्राम सभाओं के बेवकास्ट के माध्यम सें संबोधित किया गया। प्रधानमंत्री के संबोधन को ग्राम सभाओं में सुना गया। पंचायतीराज दिवस पर प्रधानमंत्री के संबोधन को बेवकास्ट के माध्यम से जिला पंचायत के सभागार  में उपस्थित जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा,सीईओ जिला पंचायत बालागुरू के,अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी सहित उपस्थिति जनों द्वारा देखा और सुना गया एवं इस मौके पर पंचायतराज के सभी जनप्रतिनिधियों ग्रामवासियों को पंचायतीराज दिवस की शुभकामनायेंं दी है। जिले की जनपद पंचायतों में भी प्रधानमंत्री के संबोधन का बेवकास्ट प्रसारण दिखाया गया पंचातयती राज दिवस पर जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में आयोजित हुये कार्यक्रम के दौरान पेयजल व्यवस्था,जलाअभिषेक अभियान पर चर्चा की गई साथ ही साथ ग्रामवासियों द्वारा रखी गई समस्यायें के समाधान पर विचार किया गया। आयोजित ग्राम सभाओं में जल संरक्षण के कार्यो में जनसहभागिता पर चर्चा हुई तथा ग्रामवासियों से अपील की गई कि गांव के समग्र विकास और  निर्णयों में ग्रामवासियों की भागीदारी जरूरी है। ग्राम सभा में ग्राम गौरव दिवस का अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर भी विस्तार के साथ चर्चा हुई। 
 

समर्थन संस्था की टीम ने पंचायत के अधिकारो की रक्सेहा में दी जानकारी 

राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष्य में पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रक्सेहा में आयोजित ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के सरपंच,पंच के साथ सचिव रोजगार सहायक व ग्रामीण जन शामिल हुये। आयोजित ग्राम सभा में स्वयं सेवी संस्था समर्थन की टीम से अंकुर चाली और लखन ने भागेदारी की। ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा ग्राम सभा के आयोजन के उद्देश्य और एजन्डे के संबंध में ग्राम सभा सदस्यों को जानकारी दी। आयोजित ग्राम सभा में समर्थन की टीम के सदस्यों द्वारा पंचायतीराज दिवस के आयोजन के उद्देश्य पंचायतीराज का इतिहास तथा पंचायत को उनके विषयों पर मिले अधिकारो की जानकारी दी तथा कहां के फैसले लेने पर पंचायत पूरी तरह से स्वतंत्र है फिर भी पंचायतों को सशक्त पादर्शी होने की जरूरत है। इसमें सबसे बड़ा योगदान ग्राम सभा का है। पंचायत गांधी जी ने जो पंचायत को मजबूत करने का जो सपना देखा था उसका बड़ा हिस्सा स्थानीय स्व-शासन से पूरा होगा। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पानी की समस्या रखी जिस पर ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंचो ने बताया कि बिलखुरा बांध योजना से रक्सेहा तथा बिलखुरा दोनो गांवों की पानी की समस्या का स्थाई रूप से समाधान संभव होगा। 
 

Created On :   25 April 2022 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story