- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाहनों में तोड़-फोड़ कर आतंक मचाया...
वाहनों में तोड़-फोड़ कर आतंक मचाया - पुरानी रंजिश पर की जान लेने की कोशिश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थाना क्षेत्र में लाल स्कूल गढ़ा फाटक निवासी सब्जी व्यापारी अंशुल केशरवानी से पुरानी रंजिश के चलते शिवम यादव ने अपने साथी हिमांशु अहिरवार व रघुवीर के साथ मिलकर जमकर आतंक मचाते हुए वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी व उसके घर के दरवाजे में धारदार हथियार से हमला किया। सूत्रों के अनुसार अंशुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पुरानी रंजिश के चलते दोपहर में शिवम यादव अपने दो साथियों हिमांशु अहिरवार निवासी रविनगर और रघुवीर निवासी गुलौआ चौक के साथ उसके घर के सामने आया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकलने के लिये कहने लगा, लेकिन वह डर के कारण घर से बाहर नहीं निकला। तीनों ने आतंक मचाते हुए घर के सामने खड़ी उसकी पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनडी 5059 तथा एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसके 2073, एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसके 0683 में बेसबॉल के डंडों से तोड़-फोड़ कर नुकसान किया, इसके अलावा उसके पड़ोसी पंकज बुंदेला की होण्डा साइन एवं शनि रैकवार की नई एक्सिस में भी तोड़-फोड़ कर दी एवं किसी नुकीली वस्तु से उसके मकान के सामने के दरवाजे पर भी प्रहार किया एवं आतंक मचाते हुए फरार हो गये।
Created On :   24 April 2020 3:23 PM IST