प्रॉपर्टी डीलर आत्महत्या प्रकरण में पंजू तोतवानी की जेल रवानगी

Panju Totwani jailed in property dealer suicide case
प्रॉपर्टी डीलर आत्महत्या प्रकरण में पंजू तोतवानी की जेल रवानगी
नागपुर प्रॉपर्टी डीलर आत्महत्या प्रकरण में पंजू तोतवानी की जेल रवानगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  एक व्यवसायी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के प्रकरण में गिरफ्तार समाजसेवी व राजनीतिक कार्यकर्ता  पंजू किसनलाल तोतवानी (51), सिंधी कॉलोनी, खामला निवासी की शनिवार को पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने पर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद तोतवानी को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजने का आदेश दिया है। पंजू तोतवानी पर प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप मारवाड़े को आत्महत्या करने के िलए मजबूर करने का आरोप है। मृत्यु से पूर्व प्रदीप मारवाड़े ने छोड़े अपने सुसाइड नोट में पंजू तोतवानी से परेशान होकर खुदकुशी करने का जिक्र किया था। इस मामले में शनिवार को पंजू की दूसरी बार रिमांड समाप्त होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजने का आदेश दिया है। 

Created On :   6 March 2022 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story