विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट में पन्ना-१ने बृजपुर को हराया

Panna-1 beat Brijpur in MLA Cup Cricket Tournament
विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट में पन्ना-१ने बृजपुर को हराया
पन्ना विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट में पन्ना-१ने बृजपुर को हराया

डिजिटल डेस्क,पन्ना। नजरबाग मैदान पर खेले जा रहे विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के गु्रप बी के लीग मैच में पन्ना-1 ने बृजपुर को 45 रन से हराकर अपनी पहली जीत अर्जित की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पन्ना-1 ने निर्धारित 15 ओवरों में 193 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। पन्ना की ओर से विक्रम बुंदेला ने 31 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। कप्तान आशीष खरे ने केवल 19 गेंदों पर छह छक्के लगाते हुए धुआंधार 63 रन बनाए। अंत में संतोष सोनकर ने तीन छक्कों की मदद से केवल 10 गेंद पर 27 रन बनाए। जवाब में बृजपुर 15 ओवर में 148 रन ही बना पाई। उनकी ओर से पंकज ने 42, अनिल यादव ने 38, आनंद ने 24 रन बनाए। पन्ना की और से गोलू शर्मा ने दो और स्वप्निल, शाहरुख, मकबूल तथा वाजिद ने एक-एक विकेट लिया। आज के मैच के मुख्य अतिथि पत्रकार मनीष मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी और शुभम रिछारिया रहे। जिन्होंने मैदान पर खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर लगभग पूरे मैच का आनंद लिया और खिलाडियों का जमकर उत्साहवद्र्धन किया। आज के मैच में अंपायरिंग डीसीए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, आशीष खरे और मीतेश तेलंग ने की। स्कोरिंग राजकुमार रिछारिया और पुष्पराज पटेल ने की। मैच का आंखों देखा हाल राजेश मिश्रा ने सुनाया। मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी चंद्रहास सिंह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजू शुक्ला, ओएसडी मेेंघेंद्र बंधोपाध्याय, शिव कुमार मिश्रा, रविकांत मिश्रा, रामेश्वर लुनिया और प्रताप सिंह उपस्थित रहे। फइनल मैच के दिन वरिष्ठ क्रिकेट प्रेमी अकरम खान मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और भूपेंद्र सिंह का मैदान पर तुलादान और खिलाडियों के लिए रात्रि भोज की घोषणा भी की है।

Created On :   23 Feb 2022 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story