स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की दौड में पन्ना भी शामिल

Panna also included in the race for cleanliness survey 2022
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की दौड में पन्ना भी शामिल
पन्ना स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की दौड में पन्ना भी शामिल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। भारत सहित पूरे मध्यप्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण २०२२ के लिए नगरीय निकाय मेहनत कर रहे है इसी क्रम में पन्ना में भी स्वच्छता  सर्वेक्षण 2022 में प्रथम आने के लिए कवायद जारी है।मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री एकता अग्रवाल मेुं जानकारी देते हुुये बताया कि हमारे  नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी दिनरात मेहनत कर रहे है और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। नगरवासियो के सहयोग के बिना नगर को साफ -स्वच्छ रखना मुमकिन नही हैं परंतु स्वच्छता को लेकर शहरवासियों का भी नगर पालिका को काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है। नगरवासी अपने प्रतिष्ठान घर के सामने साफ -सफाई रखने में मदद कर रहे है और पोर्टल में फीडबैक भी पन्ना नगरपालिका के लिए अच्छा दे रहे हैं। सुश्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बतलाया कि पन्ना की जनसंख्या ६२६०९ है अभी तक ७५०० लोगो ने फीड बैक दर्ज कराया है। ३० अप्रेैल तक १० हजार से ज्यादा लोगो ने और फीड बैक दिया तो स्वच्छता सर्वाक्षण २०२२ में पन्ना को प्रथम स्थान प्राप्त हो सकता है जिससे पन्ना का नाम रोशन होगा ही साथ ही भारत सरकार द्वारा नगर पालिका को सम्मानित किया जायेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शहर को साफ-स्वच्छ रखने एवं कचरा कचरा गाड़ी में ही डालें। 

Created On :   29 April 2022 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story