पन्ना ने रचा इतिहास, एक ही दिन में जीता दो दिवसीय मैच

Panna created history, won two-day match in a single day
पन्ना ने रचा इतिहास, एक ही दिन में जीता दो दिवसीय मैच
पन्ना पन्ना ने रचा इतिहास, एक ही दिन में जीता दो दिवसीय मैच

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता में दिनाँक 14 मार्च 2022 को दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में पन्ना बनाम निवाडी का दो दिवसीय मैच खेला गया। अपनी पहली अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता खेल रही निवाडी जिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पन्ना की घातक गेंदबाजी से निवाडी अपनी पहली पारी में मात्र 41 रनों पर आल आउट हो गयी। जिसमें पवन राज यादव ने 5, अविरल सिंह ने 4 और जागृत शर्मा को 1 विकेट मिला। पन्ना ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए और पारी घोषित कर दी और 105 रनों की बढ़त बनाई। पन्ना की ओर से राज तिवारी ने 62 और हरीश पचौरी ने 33 रनों की पारी खेली। निवाड़ी की ओर से निखिल त्रिपाठी ने 5 और सक्षम यादव ने 2 विकेट लिए। निवाडी अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 82 रनों पर ऑल आउट हो गई। पन्ना की ओर से पवन राज यादव ने 7 अविरल सिंह ने 2 और जागृत शर्मा ने 1 विकेट लिया। पन्ना ने यह मैच एक पारी और 23 रनों से जीत लिया। मैच में कुल 12 विकेट लेने वाले पवन राज यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत पर कोच अंकित अवस्थी एवं मैनेजर करन डागोरे और पन्ना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार एवं समस्त पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं दीं। 

Created On :   16 March 2022 5:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story