पन्ना जिले ने अकादमिक उपलब्धियों में प्रदेश में बनाया महत्वपूर्ण स्थान

Panna district made an important place in the state in academic achievements
पन्ना जिले ने अकादमिक उपलब्धियों में प्रदेश में बनाया महत्वपूर्ण स्थान
पन्ना पन्ना जिले ने अकादमिक उपलब्धियों में प्रदेश में बनाया महत्वपूर्ण स्थान

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले में स्कूल शिक्षा में न केवल सफलता हासिल की बल्कि मध्यप्रदेश में अव्वल रहते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं जहां एक ओर पन्ना जिले में मण्डल परीक्षाओं में कक्षा 12वीं व 10वीं में क्रमश: 83.22 प्रतिशत व 67.56 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश स्तर के परीक्षा परिणाम से क्रमश: 10.50 प्रतिशत व 08.02 प्रतिशत बढ़त बनाकर प्रदेश प्रावीण्य सूची में गणित विषय में आठवां स्थान प्राप्त किया है तथा प्रदेश स्तर पर जिला पन्ना ने 12वीं कक्षा में सातवां स्थान एवं 10वीं कक्षा में 13वां स्थान प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जबकि विगत मण्डल परीक्षा  वर्ष 2020 में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 59.16 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी का 69.25 प्रतिशत रहा है जिसकी तुलना में इस वर्ष शिक्षकों के अथक् प्रयास, विद्यार्थियों के परिश्रम एवं जिले के अधिकारियों द्वारा सघन मॉनीटरिंग एवं कुशल मार्गदर्शन के कारण इस वर्ष परीक्षा परिणाम में बढ़ोत्तरी हासिल की है वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 के द्वारा आयोजित कक्षा 3, 5, 8 एवं 10 की परीक्षाओं में प्रदेश में जिले ने कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान, कक्षा 3 व 5वीं में द्वितीय स्थान एवं कक्षा 8वीं में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम अकादमिक गतिविधियों में भी रौषन हुआ है। उपरोक्त अकादमिक उपलब्धियों के लिये निश्चित रुप से अकादमिक गतिविधियों जैसे ऑनलाइन व ऑफलाइन विषयवार मासिक शिक्षक प्रशिक्षण तिमाही एवं छ:माही परीक्षा परिणाम के आधार पर चिन्हित कमजोर छात्र-छात्राओं हेतु रेमेडियल कक्षाओं का सुचारु संचालन व साप्ताहिक टेस्ट प्रणाली, विभागीय अधिकारियों की सघन मॉनीटरिंग जैसे विगत वर्षों से लगातार कम परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों हेतु जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना के मार्गदर्शन एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व अतिरिक्त परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा विषेष मॉनीटरिंग व प्रशिक्षण दिया गया। मण्डल परीक्षाओं हेतु नि:शुल्क पुस्तकें, प्रश्न बैंकों व विषयवार मॉड्यूल्स का वितरण किया जाना विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु प्राचार्यों व षिक्षकों को मौके पर विभिन्न प्रकार के सुझाव दिये गये। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई व परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव दूर करते हुए कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना समन्वयक जिला पन्ना, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा विभागीय अधिकारियों, प्राचार्यों, शिक्षकों व विद्यार्थिर्यों के सहयोग से जिले में अकादमिक क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण निर्मित किया जाना सबसे महत्वपूर्ण प्रयास रहा है।


 

Created On :   27 May 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story