- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मलेरिया कार्यशाला आयोजित
मलेरिया कार्यशाला आयोजित
डिजिटल डेस्क , पन्ना। पन्ना जिले में इस वर्ष भी जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराने और अंतर्विभागीय समन्वय के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मलेरिया कार्यशाला आयोजित की गई। जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने मलेरिया नियंत्रण के बारे में जरूरी जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। पानी की निकासी संभव नहीं होने पर सप्ताह में एक बार जला हुआ इंजन ऑयल या कैरोसीन इतनी मात्रा में डालें की पानी के ऊपर एक परत बन जाए। अपने घर के आस.पास कोई भी ऐसी सामग्री न फेंके जिसमें बरसात का पानी जमा हो सके। सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें। बताया गया कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में मलेरिया की जांच नि:शुल्क उपलब्ध है। बुखार आने पर रक्त की जांच अवश्य कराएं। सभी विभाग प्रमुखों को अपने विभाग के माध्यम से मलेरिया नियंत्रण के लिए आवश्यक जानकारी आमजन में प्रचारित कर मलेरिया नियंत्रण में सहयोग करने की अपील भी की गई।
Created On :   21 Jun 2022 3:24 PM IST