पैरासिटामॉल टैबलेट की खपत 4 गुनी बढ़ी

Paracetamol tablet consumption increased by 4 times
पैरासिटामॉल टैबलेट की खपत 4 गुनी बढ़ी
बढ़ने लगी मरीजों की संख्या पैरासिटामॉल टैबलेट की खपत 4 गुनी बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुखार, बदन दर्द और सर्दी-खांसी के लिए दर्द निवारक पैरासिटामॉल की खपत बढ़ गई है। शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स से हर रोज 2000 हजार पैरासिटामॉल कंटेंट टैबलेट्स की बिक्री हो रही है। जानकारी के अनुसार, दवा कंपनियों ने भी दूसरी लहर के बाद से ही पैरासिटामॉल टैबलेट का उत्पादन बढ़ा दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में टोसिलिजुमैब और रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग ज्यादा थी, जबकि तीसरी लहर में पैरासिटामॉल, सिट्राजन, एंटी एलर्जिक, कफ सीरप की खपत ज्यादा हो रही है। पैरासिटामॉल टैबलेट की खपत पहले के मुकाबले 4 गुनी बढ़ी है। 1 जनवरी से 19 जनवरी तक शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 23177 थी। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 16242 है। शहर के मेडिकल स्टोर्स की बात करें, तो हर रोज 2000 से अधिक पैरासिटामॉल टैबलेट की बिक्री हो रही है। जिले में 3 से साढ़े तीन हजार मेडिकल स्टोर हैं। इसमें 400 से 450 थोक विक्रेता हैं। साथ ही शहर में 50 से 100 बड़े मेडिकल स्टोर हैं।   

डॉक्टर की सलाह से लें दवा

डॉ. अतुल राजकोंडावार, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के मुताबिक कोई भी दवा बिना डाॅक्टर की सलाह के न लें। दूसरी लहर में बुखार पांच या सात दिन तक रहता था। तीसरी लहर में 2 या 3 दिन तक ही बुखार रह रहा है। बुखार आने पर मरीज खुद से पैरासिटामॉल की टैबलेट खा रहे हैं। कई मरीज जांच भी नहीं करवा रहे है। कोविड  स्क्रीनिंग ओपीडी में पिछले दो दिनों में 180 से 200 मरीज आए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को दवाएं दी जाती हैं। अगर मरीज को दवा की जरूरत पड़ती है, तो दवाएं लें, लेकिन कोई भी दवा खुद से नहीं लेनी है। 

दवाइयों की बिक्री बढ़ी 

अजय सोनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के मुताबिक पैरासिटामॉल कंटेट में सबसे ज्यादा बिक्री डोलो टैबलेट की हुई है। इसके साथ ही कफ सीरप की बिक्री भी बढ़ी है। बी-कॉम्पलेक्स सीरप और कैप्सूल फॉर्म मे बिक रही है। बच्चों के लिए पैरासिटामॉल सीरप की सेल भी बढ़ी है। 

 

Created On :   20 Jan 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story