आज से चलेंगी पार्सल स्पेशल ट्रेनें - न हो आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त करने में असुविधा 

Parcel special trains will run from today - no inconvenience in obtaining essentials
आज से चलेंगी पार्सल स्पेशल ट्रेनें - न हो आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त करने में असुविधा 
आज से चलेंगी पार्सल स्पेशल ट्रेनें - न हो आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त करने में असुविधा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आम लोगों को आवश्यक वस्तुएँ मिल सकें इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने मध्यप्रदेश सरकार के अनुरोध पर 5 विशेष पार्सल गाडिय़ों का संचालन आज बुधवार 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर बसंत कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से  लॉक डाउन में परिवहन के साधन बंद हैं, ऐसे में वस्तुओं का परिवहन न होने से लोगों को आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त करने में असुविधा हो रही है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 5 विशेष पार्सल गाडिय़ाँ 6 ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है। पमरे की ये पार्सल स्पेशल गाडिय़ाँ भोपाल से ग्वालियर, भोपाल से खंडवा के साथ ही इटारसी से जबलपुर होकर बीना, रीवा से कटनी होकर अनूपपुर तथा रीवा से सतना, कटनी मार्ग से सिंगरौली के बीच जबलपुर मंडल मे चलाई जाएँगी। श्री शर्मा ने बताया कि  इन पार्सल स्पेशल गाडिय़ों में यात्रियों को आने-जाने की पात्रता नहीं होगी। इसमें व्यापारी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन अथवा मार्ग के स्टेशनों पर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्यापारी अपना माल रेलवे के  पार्सल कार्यालय से संपर्क करके बुक करा सकते हैं।  पश्चिम मध्य रेलवे की यह पहल लॉक डाउन के चलते माल परिवहन में लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। पार्सल स्पेशल ट्रेनों के संचालन को देखते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल ऑफिस में आज से पार्सल की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

Created On :   1 April 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story