- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समन्वय न होने के कारण पार्सल...
समन्वय न होने के कारण पार्सल ट्रेनें जा रहीं खाली
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने की जंग चल रही है, जिसमें देश भर में 14 अप्रैल तक कम्प्लीट लॉक डाउन है, प्रदेश में कफ्र्यू लगा हुआ है, जिसकी वजह से रोजमर्रा की वस्तुओं, अनाज, सब्जी, फल, दवाओं आदि की कमी धीरे-धीरे होती जा रही है, ऐसे में प्रदेश सरकार की पहल पर पश्चिम मध्य रेलवे ने 5 पार्सल स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अप्रैल से शुरू कर दिया है लेकिन रेलवे, स्थानीय प्रशासन और व्यापारियों के बीच समन्वय न होने के कारण आम आदमी तक आवश्यक सामग्री पहुँचाने वाली पार्सल स्पेशल गाडिय़ाँ खाली आ और जा रही हैं। व्यापारियों का कहना है िक आम आदमी से जुड़ी सामग्री हमारे गोदामों में भरी पड़ी है लेकिन कफ्र्यू की वजह से गोदामों को खोला नहीं जा सकता, कर्मचारियों को काम पर बुलवा कर ट्रकों में माल लदवाया नहीं जा सकता, माल लेकर रेलवे के पार्सल ऑफिस तक जाने की अनुमति नहीं मिल रही है, ऐसे में पार्सल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। खाली पार्सल स्पेशल ट्रेनों के चलने से रेलवे को भारी आर्थिक क्षति पहुँच रही है और व्यापारियों के गोदामों में माल बेकार ही पड़ा हुआ है और मुसीबत के समय किसी के काम नहीं आ पा रहा है।
गौरतलब है िक पिछले चार दिनों में से केवल एक दिन 100 दवाओं के कार्टन पिपरिया के लोड हुए हैं और तीन दिनों से पार्सल स्पेशल ट्रेनें खाली आईं और खाली ही चली गईं।
Created On :   4 April 2020 2:53 PM IST