गांव-गांव पहुंचकर पार्थ सिंह मेहदेले ने किया जनसम्पर्क

Parth Singh Mehdele did public relations after reaching village to village
गांव-गांव पहुंचकर पार्थ सिंह मेहदेले ने किया जनसम्पर्क
पन्ना गांव-गांव पहुंचकर पार्थ सिंह मेहदेले ने किया जनसम्पर्क

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक ०३ के युवा प्रत्याशी पार्थ सिंह मेहदेले ने आज निर्वाचन क्षेत्र के कीरतपुर, चन्द्रनगर, लोढापुरवा, बबेरू, बहिरवारा, चतुरे का पुरवा आदि ग्रामों में पहुंचकर जनसम्पर्क किया व ग्रामवासियों से आर्शीवाद व सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। श्री मेहदेले ने चर्चा करते हुए बतलाया कि जनसम्पर्क के दौरान बिजली की समस्या प्रमुख रूप से सामने आई है ट्रांसफारमर जले पडे हैं। जिनको तत्काल बदले जाने की आवश्यकता है बिजली की कटौती के कारण जहां संबधित ग्रामों के लोग परेशान हैं वहीं भीषण गर्मी के कारण हलाकान है साथ ही पेयजल की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। पार्थ सिंह मेहदेले ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहा कि इन जरूरी समस्याओं के लिए काम किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस पूरे इलाके में हमारे परिवार के आत्मीय रिश्ते हैं इसीलिए आप लोगों के सम्मान की रक्षा करना जहां हमारा कर्तव्य है वहीं यहां की समस्याओं के निराकरण करने के लिए पूरे प्रयास किये जायेंगे। प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले के भतीजे पार्थ सिंह मेहदेले गांव-गांव पहुंच रहे हैं।  

Created On :   24 Jun 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story