यात्री बस पलटी चार गंभीर रूप से घायल

Passenger bus overturns, four seriously injured
यात्री बस पलटी चार गंभीर रूप से घायल
पन्ना यात्री बस पलटी चार गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा एवं दमोह जिले के कुम्हारी थाना बार्ड क्षेत्र की सीमा अंतर्गत कुआखोड़ मोड़ में सोमवार ०७ मार्च को इन्दोैर से रीवा कीओर वापिस लौट रही यात्री बस पलट कर दुर्घटनागस्त हो गई। यात्री बस क्रमांक एमपी१९ के पलटने से चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल यात्रियों सुरेश कुमार पिता रामखिलावन उम्र २५ वर्ष निवासी हनुमना,मनीष पिता रामेश्वर ३२वर्ष निवासी रीवा,लाल बहादुर पिता रामखिलावन सोधिया ३२ वर्ष निवासी रीवा, रामलखन पिता विश्वभर दुबे निवासी सिमरिया को प्राथमिक उपचार के बाद रेैपुरा से कटनी भेजा गया। थाना प्रभारी रैपुरा घनश्याम मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र में आता है   कुम्हारी थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Created On :   8 March 2022 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story