- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- चिलचिलाती धूप में ट्रेन पकड़ने को...
चिलचिलाती धूप में ट्रेन पकड़ने को मजबूर यात्री- स्टेशनों में नकाफी हैं शेड
डिजिटल डेस्क शहडोल । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को अच्छी खासी आय देने वाले शहडोल समेत आसपास आधा दर्जन स्टेशनों में बुनियादी यात्री सुविधाएं दोयाम दर्ज की हैं। खासकर मौसमी सिरदर्द जैसे गर्मी, पेयजल, बारिश व शौचालय जैसी सुविधाएं नकाफी हैं। गर्मी का प्रचण्ड अपने चरम पर पहुंच रहा है। हर साल यह समस्या आती है। फिर भी शेड विस्तार से लेकर पेयजल व्यवस्था सालों पूर्व की है। खासकर प्लेटफार्म के जनरल बोगियों में यात्रियों को सिर छिपाने और फिर ट्रेन पकडऩे में संघर्ष करना पड़ता है।
संभागीय मुख्यालय शहडोल में तीन प्रमुख प्लेटफार्म में ज्यादातर एक्सप्रेस, पैंसेजर व सुपरफास्ट टे्रनें आती हैं। प्लेटफार्म क्रमांक एक में ही कोच इंडीकेशन की व्यवस्था नहीं। ट्रेनों में जनरल, विकलांग कोच आगे व पीछे होते हैं। तीनों प्लेटफार्म में इस तरफ शेड की व्यवस्था नहीं की गई। इस दिशा में रेलवे का तर्क है शहडोल बी गे्रड का स्टेशन है। इसी लिहाज से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। प्रतिदिन शहडोल अपडाउन करने वाले संतोष सिंह, मंसूर अली, सतेन्द्र तिवारी का कहना है दोपहर के समय गर्मी से बचने लोग कोच से दूर शेड में बैठते हैं। सुपरफास्ट ट्रेन का स्टॉपेज कम होता है। कई बार विकलांग व सीनियर सिटीजन को ट्रेन पकडऩे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्लेटफार्म की भी पर्याप्त ऊंचाई नहीं
दपूम. रेलवे जोन का बीरसिंहपुर पाली व नौरोजाबाद स्टेशन शेड के साथ प्लेटफार्म की ऊंचाई बड़ा सिरदर्द है। नौरोजाबाद में एसईसीएल की अलग-अलग खदानों में कार्यरत परिवार अच्छी खासी तादाद में आवागमन करते हैं। यहां प्लेटफार्म की ऊंचाई बेहद कम है। वर्तमान में निर्माण प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों के मुताबिक क्रमांक दो व तीन में डीएमयू ट्रेनों के दौरान जान का जोखिम रहता है। इसी तरह बिरसिंहपुरपाली में कोल रैक अक्सर खड़ी रहती हैं। पर्याप्त फुट ओवर ब्रिज न होने से लोग ट्रेन के नीचे से घुसकर आवागमन करते हैं।
ठंडा पानी भी नहीं उपलब्ध
गर्मी का मौसम आते ही पेयजल की किल्लत बढ़ जाती है। चंद रोज पहले शहडोल प्लेटफार्म में पानी के अभाववश कुछ नल दिनभर बंद रहे। प्लेटफार्म क्रमांक दो, तीन में शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं। इसी तरह बुढ़ार, सिंहपुर, घुनघुटी, मुदरिया जैसे छोटे स्टेशनों में एकाद फ्रीजर तक नहीं। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कहीं मटके रखे गये हैं, जो नकाफी हैं। इसी तरह उमरिया, बिरसिंहपुर, चंदिया जैसे प्रमुख स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो व तीन में ठण्डे पानी की व्यवस्था नहीं।
इनका कहना है
रेल मण्डल यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए ग्रेड सिस्टम पर कार्य करता है। शहडोल, उमरिया बी ग्रेड के हैं। स्टेशनों में पर्याप्त नल हैं। फ्रीजर के लिए भी निर्देशित किया गया है।
अंबिकेश साहू, पीआरओ एसईसीआर
Created On :   14 April 2018 1:28 PM IST