विदर्भ एक्सप्रेस ने यात्रियों को दौड़ाया

Passengers runs for Vidarbha Express on Station
विदर्भ एक्सप्रेस ने यात्रियों को दौड़ाया
विदर्भ एक्सप्रेस ने यात्रियों को दौड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ एक्सप्रेस पकड़ने वाले यात्रियों को शनिवार को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 2 से 4 घंटे पहले पहुंचने के बाद भी ऐन वक्त पर भाग-दौड़ करनी पड़ी। कोरोना संक्रमण के कारण महीनों रेलवे की रफ्तार धीमी पड़ी रही। गत एक माह से राहत की ट्रेनें चल रही हैं। नागपुर स्टेशन की कुछ मुख्य गाड़ियों में जैसे विदर्भ, दुरंतो एक्सप्रेस को शुरू किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए यात्रियों को कुछ नए नियमों का पालन करना पड़ रहा है। वहीं, रेल प्रशासन नागपुर रेलवे स्टेशन से पहले की तुलना में प्लेटफार्म बदलकर गाड़ियों को चला रही है।  

विदर्भ एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 8 से चलाया जा रहा है। पहले यह गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 3 से चलती थी। ऐसे में यात्री इस गाड़ी से जाने के लिए पश्चिम द्वार पर पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां किसी तरह का कोई सूचना फलक नहीं लगा है। कुछ यात्री 4 बजे से गाड़ी छूटने के समय तक यहीं पर कतार में खड़े रहते हैं। जब मुख्य द्वार से भीतर जाने का वक्त आता है, तो उन्हें संतरा मार्केट की ओर बने गेट पर जाने के लिए कहा जाता है। यहां पहुंचने के लिए फिर से टैक्सी, ऑटो ढूंढ़ना पड़ता है। दूसरी तरफ, रेलवे का कहना है कि लगातार उद्घोषणा की जा रही है।  
 

Created On :   11 Oct 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story