स्टेशन के बाहर-भीतर फैले मलबे से टकराकर रोज फिसल रहे यात्री

Passengers slipping daily after colliding with debris spread outside the station
स्टेशन के बाहर-भीतर फैले मलबे से टकराकर रोज फिसल रहे यात्री
स्टेशन के बाहर-भीतर फैले मलबे से टकराकर रोज फिसल रहे यात्री

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा मुख्य रेलवे स्टेशन को आधुनिक और सुविधा सम्पन्न बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन ठेकेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही और काम में लेटलतीफी का खामियाजा स्टेशन आने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। विकास कार्यों के लिए स्टेशन के भीतर प्लेटफॉर्म और बाहर बिखरा पड़ा बिल्डिंग मेटेरियल भारी भरकम बैग और सामान लेकर ट्रेन पकडऩे वाले यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहा है। 
शाम ढलने के बाद फैले हुए मलबे से टकराकर यात्री घायल हो रहे हैं। वहीं प्लेटफॉर्म पर कई जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। यात्रियों का कहना है कि कोरोनाकाल की शुरूआत में विकास कार्यों को शुरू किया गया था, तब ट्रेनों का संचालन बंद था और यात्री भी नहीं आ रहे थे। पिछले 10 महीनों में काम धीमी गति से हुआ और इसी बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। ट्रेनों की आवाजाही और यात्रियों की भीड़ के बीच स्टेशन के भीतर और बाहर गड्ढे खोदने और बिखरे हुए मलबे के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत रेल अधिकारियों से की गई थी, जिसके बाद डीआरएम संजय विश्वास पिछले एक महीने में दो बार स्टेशन को आधुनिक बनाने के विकास कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थित करने और समय पर काम को खत्म करने की हिदायत ठेकेदारों को दे चुके हैं लेकिन हालात अभी भी जस के तस हैं।

Created On :   25 Jan 2021 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story